स्कूलों को बम से उड़ने की वार्निंग- बम स्क्वायड दस्ता मौके पर पहुंचा
स्कूल प्रबंधन की ओर से तुरंत इस मामले की सूचना मुंबई पुलिस को दी गई।;
मुंबई। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के स्कूल को बम से उड़ाने की वार्निंग दी गई है। सूचना मिलते ही मुंबई पुलिस और एंटी बम स्क्वायड टीम मौके पर पहुंच गई है।
बृहस्पतिवार को देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के जोगेश्वरी ओशिवारा इलाके के एक स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी दिए जाने से इलाके में हड़कंप मच गया है।
स्कूल को बम से उड़ाने की वार्निंग ईमेल के माध्यम से दी गई है। स्कूल प्रबंधन की ओर से तुरंत इस मामले की सूचना मुंबई पुलिस को दी गई।
जानकारी मिलते ही मुंबई पुलिस और एंटी बम स्क्वॉड की टीम जांच के लिए स्कूल में पहुंच गई है। पुलिस और बम स्क्वायड दस्ता स्कूल के कोने-कोने को खंगालने में जुटा हुआ है। पुलिस बाहर मौजूद रहकर व्यवस्था बनाने में लगी हुई है।