नगर निगम चुनाव में हिंसा-पोलिंग बूथ के बाहर फटा देसी बम

मतदान के दौरान देसी बम फेंके जाने से एक मतदाता घायल हो गया है

Update: 2021-12-19 09:45 GMT

नई दिल्ली। नगर निगम कोलकाता के लिए हो रहे चुनाव के बीच हिंसा की खबर सामने आ रही है। मतदान के दौरान देसी बम फेंके जाने से एक मतदाता घायल हो गया है। पैर में चोट लगने से घायल हुए मतदाता को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बम फटने से पोलिंग बूथ के भीतर और बाहर अफरा तफरी का माहौल बन गया है।

रविवार को कोलकाता में नगर निगम चुनाव के लिए मतदान की प्रक्रिया चल रही है। चुनाव लड़ने के लिए मैदान में उतरे उम्मीदवार अपनी जीत के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं। जिसके चलते सभी पोलिंग बूथों के बाहर मतदाताओं की वोट डालने के लिए लंबी लंबी लाइन लगी हुई है। इस बीच नगर निगम चुनाव के दौरान हिंसा होने की खबरों ने लोगों के भीतर चिंता उत्पन्न कर दी है। मतदान के दौरान वार्ड नंबर 36 में मतदान को प्रभावित करने के लिए देसी बम फेंका गया है। बम फेंकने की यह घटना टॉकी बॉयज स्कूल में बने पोलिंग बूथ के बाहर होना बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि देसी बम फेंके जाने की घटना में पोलिंग बूथ पर वोट डालने के लिए आया एक मतदाता घायल हो गया है। मतदाता के पैर में चोट लगी है और घायल हुए मतदाता को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कोलकाता में कुल 1776 पोलिंग बूथों पर फिलहाल मतदान का काम चल रहा है। जिसके चलते मतदाता अपनी पसंद के उम्मीदवार के पक्ष में वोट डाल रहे हैं। आज रविवार को हो रहे मतदान के दौरान डले वोटों की गिनती आगामी 21 दिसंबर को की जाएगी।

Tags:    

Similar News