विजिलेंस का छापा- रिश्वतखोर लेखपाल मुकम्मिल रंगे हाथ गिरफ्तार

पकड़कर थाने ले जाएं गए लेखपाल से अब पूछताछ की जा रही है।;

Update: 2025-02-05 10:05 GMT

मेरठ। जमीन की पैमाइश के बदले₹50000 की घूंस मांग रहे रिश्वतखोर लेखपाल मुकम्मल को विजिलेंस की टीम ने छापामार कार्यवाही करते हुए₹50000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।

जन्म जनपद मेरठ के मवाना तहसील क्षेत्र के गांव जलालपुर जोरा के रहने वाले मनोज एवं वीरपाल को अपनी जमीन की पैमाइश करानी थी। इसके लिए जब लेखपाल मुकम्मिल से संपर्क किया गया तो उसने जमीन की पैमाइश इसके बदले₹50000 की डिमांड की।लेखपाल के इस भ्रष्टाचार से गुस्साएं दोनों व्यक्तियों ने एंटी करप्शन में शिकायत की।

बुधवार को एंटी करप्शन की टीम ने दोनों को पाउडर लगे₹50000 के नोट दिए। जैसे ही रिश्वतखोर लेखपाल ने घूंस की यह रकम लेकर अपनी जेब में ठूंसने की कोशिश की, वैसे ही पहले से अपना जाल फैलाए बैठी एंटी करप्शन की टीम ने मुकम्मिल को रंगे हाथों पकड़ लिया। पकड़कर थाने ले जाएं गए लेखपाल से अब पूछताछ की जा रही है।Full View

Tags:    

Similar News