5 साल बकाया होने के बावजूद UPSC के चेयरमैन ने अचानक दिया इस्तीफा
इस्तीफा देने वाले मनोज सोनी का कार्यकाल वर्ष 2019 में खत्म होना था।
नई दिल्ली। यूनियन पब्लिक सर्विस कमिशन यानी यूपीएससी के चेयरमैन मनोज सोनी ने अचानक से अपने पद से त्यागपत्र दे दिया है। हालांकि इस्तीफा देने वाले यूपीएससी चेयरमैन का कार्यकाल वर्ष 2019 में खत्म होने वाला था।
शनिवार को महाराष्ट्र की ट्रेनी आईपीएस ऑफिसर पूजा खेड़कर के चर्चित विवाद के बीच यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन यानी यूपीएससी के चेयरमैन मनोज सोनी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। निजी कारणों का हवाला देते हुए मनोज सोनी ने 5 साल पहले ही अपने पद को छोड़ने का ऐलान किया है।
यूपीएससी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने वाले मनोज सोनी ने अपना त्यागपत्र राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू को सौंप दिया है।
इस्तीफा देने वाले मनोज सोनी का कार्यकाल वर्ष 2019 में खत्म होना था।