गणेश विसर्जन को लेकर बवाल- चले लाठी डंडे- आग के हवाले की बाइक

गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुए विवाद के बाद जमकर बवाल हुआ, एक दूसरे के सामने आते हुए जमकर लाठी डंडे चलाएं।

Update: 2024-09-18 06:35 GMT

जयपुर। गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुए विवाद के बाद जमकर बवाल हुआ। दोनों पक्षों के लोगों ने एक दूसरे के सामने आते हुए जमकर लाठी डंडे चलाएं। इस दौरान भीड़ द्वारा एक बाइक को आग के हवाले कर दिया गया। इस झगड़े में एक पक्ष के 9 तो दूसरे पक्ष के चार लोग जख्मी हुए हैं। मौके पर बने तनाव को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।

दरअसल अनंत चतुर्दशी के मौके पर मंगलवार की देर शाम बारां के सीसवाली थाना क्षेत्र के बड़गांव कस्बे में गणेश प्रतिमा विसर्जन कार्यक्रम आयोजित किया जा था। इस दौरान खाड़ी की पुलिया पर मामूली सी बात को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया। बात बढ़ते बढ़ते मारपीट और संघर्ष पहुंच गई।


दोनों पक्षों के लोगों ने एक दूसरे के आमने-सामने आते हुए लाठी डंडों से हमले किए और पत्थर बाजी शुरू कर दी। इस दौरान भीड़ ने मौके पर खड़ी मिली एक बाइक को भीड़ द्वारा आग के हवाले कर दिया, जिससे वह जलकर राख हो गई। दो पक्षों में हो रहे टकराव की जानकारी मिलते ही डीएसपी सोजी लाल मीणा भारी पुलिस फोर्स को साथ लेकर मौके पर पहुंचे और संघर्ष पर उतारू भीड़ को समझा बुझाकर शांत कराया।

संघर्ष की इस वारदात में घायल हुए एक पक्ष के 9 तथा दूसरे पक्ष के चार लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल गांव में बने तनाव को देते हुए मौके पर भारी संख्या में पुलिस तैनात की गई है।

Full View


Tags:    

Similar News