अंबेडकर बोर्ड को लेकर बवाल- फायरिंग में छात्र की मौत- DSP की...

डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की मूर्ति और बोर्ड लगाना चाहता है, मगर गंगवार समाज के लोग इसका विरोध कर रहे हैं।

Update: 2024-02-28 06:27 GMT

रामपुर। डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का बोर्ड लगाने को लेकर हुए विवाद में की गई फायरिंग की चपेट में आकर दसवीं के छात्र की गोली लगने से मौत हो गई है। जख्मी हुए दो लोगों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। छात्र की मौत से गुसाईं भीड ने मौके पर पहुंची पुलिस के ऊपर पत्थर बाजी कर दी जिसकी चपेट में आकर डीएसपी की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई है। मिलक थाना क्षेत्र के सिलाईबड़ा गांव में गांव समाज की जमीन को लेकर दलित एवं गंगवार समाज के बीच पिछले काफी समय से विवाद चल रहा है। दलित समाज ग्राम सभा की इस जमीन पर डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की मूर्ति और बोर्ड लगाना चाहता है, मगर गंगवार समाज के लोग इसका विरोध कर रहे हैं।

सोमवार को कुछ लोगों ने गांव समाज की इस जमीन पर अंबेडकर पार्क का बोर्ड लगा दिया गया था। दूसरे पक्ष की ओर से इसका विरोध किए जाने पर मंगलवार की देर शाम दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। इस दौरान दोनों पक्षों की ओर से एक दूसरे पर गोलियां चलाते हुए फायरिंग की गई। इसी बीच मौके पर जमा हुई भीड़ ने एक दूसरे पर भारी पड़ने के लिए पत्थर बाजी करनी शुरू कर दी। विवाद की जानकारी मिलने सीओ मिलक थाने की फोर्स को लेकर मौके पर पहुंचे और एक दूसरे की जान लेने पर उतारू दोनों पक्षों के लोगों को समझने की कोशिश की। मगर कोई सा भी पक्ष मानने को तैयार नहीं हुआ।

इसी दौरान हुई फायरिंग की चपेट में आकर 17 साल के दलित छात्रा सुमेश की मौत हो जाने से मौके पर हड़कंप मच गया। पथराव की चपेट में आकर अमित एवं रमन घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। छात्र की मौत के बाद गुस्साई भीड़ ने मौके पर पहुंची पुलिस के ऊपर पथराव कर दिया। डीएसपी समेत अन्य पुलिस वालों ने मौके से भाग कर अपनी जान बचाई।

ग्रामीणों ने डीएसपी की गाड़ी और पुलिस कर्मियों की जीप को भी तोड़फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया। इसके बाद दलित समाज के लोगों ने छात्रा के शव को सड़क पर रख कर जाम लगा दिया। मृतक छात्र के परिवार वालों ने राजस्व कर्मियों, पुलिस तथा गंगवार समाज पर स्टूडेंट की हत्या का आरोप लगाया है। मंडल आयुक्त आजनेय सिंह ने कहा है कि गोली लगने से एक युवक की मौत हुई है और दो घायल हुए हैं। उन्होंने पीड़ित परिवार को आश्वासन दिया है कि घटना में जो दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।

Tags:    

Similar News