चमचमाती कार में पहुंची दो लड़कियां गमले चोरी कर फरार- कमरे में कैद..
चमचमाती कार में सवार होकर पहुंची दो लड़कियां एक घर के बाहर जाकर रुकी और कार से उतरकर वहां गेट से गमले चोरी कर फरार हो गई।
चंडीगढ़। चमचमाती कार में सवार होकर पहुंची दो लड़कियां एक घर के बाहर जाकर रुकी और कार से उतरकर वहां गेट से गमले चोरी कर फरार हो गई। हाई प्रोफाइल चोरी की यह घटना मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। वायरल हो रहे वीडियो को देखकर लोग चमचमाती कार की सवारी करने वाली दोनों लड़कियों की गंदी हरकत को लेकर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं।
दरअसल बुधवार को सोशल मीडिया पर हाई प्रोफाइल चोरनियों का एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है, जिसे पंजाब के एक घर के बाहर हुई गमला चोरी की घटना का होना बताया जा रहा है। वायरल हो रहे वीडियो के मुताबिक दो लड़कियां चमचमाती सेडान कार में सवार होकर मोहाली के सेक्टर 78 इलाके में पहुंची थी। लड़कियों ने एक घर के बाहर अपनी कार रोकी और गाड़ी से उतरकर मकान के गेट के बाहर रखे गमले चोरी कर लिए और उन्हें कार में रखकर मौके से फरार हो गई।
हाई प्रोफाइल चोरनियों की गमला चोरी की यह घटना आसपास लगे एक सीसीटीवी कैमरे के भीतर कैद हो गई है। बुधवार को वीडियो के वायरल होने पर लोग चोरनी लड़कियों की गंदी हरकत की निंदा करते हुए अपने कमेंट कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि इसी तरह की एक अन्य घटना इस साल की शुरुआत में उस समय सामने आई थी जब दो लोगों को कथित तौर पर दिल्ली गुरुग्राम एक्सप्रेस वे पर एंबिएंस मॉल के सामने रखें फूलों के गमले को चुराते और उन्हें एक एसयूवी में रखते हुए देखा गया था। इस मामले में 50 साल के व्यक्ति को पुलिस द्वारा गुरुग्राम से गिरफ्तार किया गया था।