बहु बेटे से परेशान आए बुजुर्ग व्यक्ति ने उठाया यह कदम
बुजुर्ग नाथू सिंह ने बताया कि उसके द्वारा उठाए गए इस कदम का कारण उसका बेटा और बहू है।;
मुज़फ्फरनगर। आजकल के बच्चे बड़े होते ही अपने मां-बाप को दूदकरने लगते हैं, जिसके बाद मां बाप को अपने बच्चो से कोई आस नहीं रहती और वह परेशान रहने लगते है, वही यदि कुछ समय बाद उनकी शादी कर दी जाये तो वह अपनी जिंदगी खुशहाली से जीने के लिए अपने माता-पिता को वृद्धाश्रम छोड़ आते हैं। जिस कारण आजकल घरो से ज्यादा आश्रमों की संख्या हो गई है। इसी के चलते एक मामला उत्तर प्रदेश के जिला मुजफ्फरनगर से सामने आया है, यहां पर एक बुजुर्ग अपने बहू और बेटे से परेशान हो गया और उसने फिर जो किया वह काफी सोचने वाला मामला है।
दरअसल उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में एक बुजुर्ग ने अपनी सारी संपत्ति सरकार के नाम कर दी है और कहा है कि जब उनका देहांत हो जाए तो उन पैसों से बच्चों के लिए स्कूल और हॉस्पिटल बनाया जाए। जब बुजुर्ग व्यक्ति से यह करने का कारण पूछा गया तो बुजुर्ग नाथू सिंह ने बताया कि उसके द्वारा उठाए गए इस कदम का कारण उसका बेटा और बहू है।
बुजुर्ग व्यक्ति ने कहा कि मैं एक किसान हूं और अपने बेटे बहू के साथ रहता हूं लेकिन वह दोनों मेरे साथ अच्छे से बर्ताव नहीं करते हैं और ना ही मेरे साथ बोलते हैं, जिस कारण मैं बहुत अकेला महसूस करता हूं, बुजुर्ग ने कहा जब वह मेरे साथ इस तरह का बर्ताव करते हैं तो मुझे बहुत बुरा लगता है इसीलिए मैंने यह कदम उठाया है और अपनी जायदाद सरकार के हवाले कर दी है।
बताया जा रहा है बुजुर्ग द्वारा सरकार के नाम लिखी गई प्रॉपर्टी करीब डेढ़ करोड़ की है। बुजुर्ग व्यक्ति ने अपने अंतिम संस्कार का हक भी अपने बेटे से छीन लिया है।