आज और कल पेट्रोल पंप बंद की सूचना पर डीजल पेट्रोल के लिए मारामारी

राजस्थान में पेट्रोल पंप डीलरों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर हड़ताल पर जाने का आह्वान किया है।

Update: 2023-09-13 05:06 GMT

इटावा। पेट्रोल पंप डीलरों की मांगों को लेकर आज और कल डीजल एवं पेट्रोल की बिक्री बंद रहने की सूचना पर लोग अपने वाहनों में डीजल पेट्रोल भरवाने के लिए पेट्रोल पंप पर कतार लगाते दिखाई दिए हैं। जिसके चलते पेट्रोल पंपों पर मारामारी के हालात बने रहे हैं। दरअसल राजस्थान में पेट्रोल पंप डीलरों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर हड़ताल पर जाने का आह्वान किया है। जिसके चलते आज और कल डीजल पेट्रोल की बिक्री बंद रहने की खबर पर इटावा में मंगलवार की देर रात लोग पेट्रोल पंप पर अपने वाहनों में डीजल एवं पेट्रोल भरवाते हुए दिखाई दिए हैं।

हालात कुछ ऐसे बने कि पेट्रोल पंप पर डीजल पेट्रोल लेने वालों लोगों की लंबी कतारे लगी रही। सबसे अधिक मारामारी दुपहिया वाहन चालकों में देखी गई है। पेट्रोल पंप पर एक साथ सैकड़ो वाहनों के पहुंच जाने की वजह से बड़ी मशक्कत के बाद ही लोगों को डीजल पेट्रोल की प्राप्ति हो सकी है।

गौरतलब है कि आजकल बाइक और स्कूटी ने घरों के भीतर साइकिल का स्थान ले लिया है। जिस तरह से कभी लोग आसपास के इलाके में जाने के लिए साइकिल का इस्तेमाल करते थे, ठीक उसी तरह आजकल बाइक एवं स्कूटी का इस्तेमाल किया जा रहा है। बाइक और स्कूटी पर तो लोग आजकल कई सौ किलोमीटर का सफर तय करने से भी गुरेज नहीं कर रहे हैं।

Full View

Tags:    

Similar News