स्कूल में शौचालय की दीवार ढहने से तीन छात्र की मौत, तीन घायल
शहर में 130 साल पुराने स्कूल के शौचालय की दीवार ढहने से तीन छात्रों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए
तिरुनेलवेली। तमिलनाडु के तिरुनेलवेली शहर में 130 साल पुराने स्कूल के शौचालय की दीवार ढहने से तीन छात्रों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक घटना ब्रिटिश-इरा नाम के 130 साल पुराने स्कॉफ्टर हायर सेकेण्डरी स्कूल में शुक्रवार को घटी। प्राथमिकी जांच में खुलासा हुआ कि हाल ही में हुई बारिश से शौचालय की दीवार कमजोर हो गई थी। यह दीवार कल पूर्वाह्न के समय ढह गई और उसके समीप मौजूद विद्यार्थी दब गए। मृत छात्रों पहचान कक्षा चार के सुधीश, कक्षा आठ के विश्वरंजन और कक्षा नौ के अन्बलगन के रूप में पहचान हुई। घायल छात्रों को मलबे से निकालकर तिरुनेलवेली सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया।
घटना के बाद छात्रों ने स्कूल में तोड़फोड़ करके अपना आक्रोश जताया। उन्होंने स्कूल के भवन पर पत्थर फेंककर खिड़कियों के शीशे और फूलदान तोड़ दिए। घटना की सूचना मिलने के बाद विद्यार्थियों के अभिभावकों ने तुरंत पूछताछ की।
शहर पुलिस आयुक्त एन के सेंथामारी कानन ने स्कूल का दौरा किया और अधिकारियों से पूछताछ की। जिला कलेक्टर वी विष्णु ने अस्पताल का दौरा किया और घायल विद्यार्थियों के हालचाल लिए।
स्कूली शिक्षा विभाग ने तिरुनेलवेली जिले के मुख्य शिक्षा अधिकारी को घटना की विस्तृत जांच करने और एक रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिया है।
वार्ता