ट्रांसफार्मर का सामान चोरी कर चोरों ने पब्लिक पर ढहाया गर्मी का कहर

विद्युत विभाग की ओर से नगर वासियों को बिजली की आपूर्ति के लिए 250 केवीए का ट्रांसफार्मर स्थापित किया गया है।

Update: 2024-05-08 06:50 GMT

खतौली। पुलिस द्वारा की जाने वाली गस्त के दावों की पोल खोलते हुए चोरों ने चलती लाइन के बिजली के करंट को काटते हुए ट्रांसफार्मर को नीचे गिराकर उसमें भरे कीमती सामान को चोरी कर पब्लिक के ऊपर गर्मी का कहर बरपा दिया है। बिजली के सामान के चोर ट्रांसफार्मर की बॉडी को छोड़कर बाकी सभी कीमती सामान चोरी करके फरार हो गए हैं। सूचना पर पहुंचे बिजली विभाग के अधिकारी और कर्मचारी मामले की छानबीन कर अब नया ट्रांसफार्मर लगवा कर इलाके की बिजली आपूर्ति को सुचारू करने के प्रयासों में लगे हुए हैं।

नगर के बाहर से होकर बह रही चौधरी चरण सिंह गंग नहर कांवड़ पटरी मार्ग पर स्थित बगीची के निकट विद्युत विभाग की ओर से नगर वासियों को बिजली की आपूर्ति के लिए 250 केवीए का ट्रांसफार्मर स्थापित किया गया है।


मंगलवार की देर रात किसी समय चोरों की नजर बगीचा में लगे ट्रांसफार्मर पर ठहर गई और उन्होंने ट्रांसफार्मर को अपना निशाना बनाते हुए उसमें दौड़ रहे करंट को काटने के बाद ट्रांसफार्मर को नीचे गिराया। पूरी तरह से बेखौफ हुए चोरों ने ट्रांसफार्मर को नीचे गिराने के बाद उसके अंदर लगी कॉपर की काॅयल तथा अन्य कीमती सामान चोरी किया और ट्रांसफार्मर की बॉडी को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गए।Full View

बीती रात बिजली बाधित होने से पब्लिक लाइन में फाल्ट आने की बात सोचती रही, लेकिन मंगलवार को जब लोगों की आवाजाही शुरू हुई और बगीची में लगा ट्रांसफार्मर नीचे पड़ा देखा तो उन्हें चोरों की करतूत को समझने में देर नहीं लगी। सूचना मिलने के बाद बिजली विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और पुलिस को घटना से अवगत कराया। बिजली विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी अब दूसरा ट्रांसफार्मर लगाकर आपूर्ति सुचारू करने की जद्दोजहद में जुटे हुए हैं।

Tags:    

Similar News