हुए थे दो धमाके- दिखे दो ड्रोन- सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट

एयरफोर्स घटना के पश्चात से लगाातर ड्रोन देखें जा रहे हैं।

Update: 2021-06-30 05:43 GMT

नई दिल्ली। जम्मू एयरफोर्स घटना के पश्चात से लगाातर ड्रोन देखें जा रहे हैं। अब दुश्मनों ने ड्रोन को अपना हथियार मान लिया। हाल में कुछ दिन पूर्व दो जगह धमाके हुए थे। चार दिन से प्रतिदिन ड्रोन देखें जा रहे हैं। आज भी दो ड्रोन देखें गये हैं। देखें गये दोनो ड्रोन में लगभग 12 मिनट का ही अंतर था और एक ही क्षेत्र में दिखाई दिये हैं। जम्मू एयरफोर्स घटना के पश्चात से सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक जम्मू एयरफोर्स घटना के पश्चात से लगातार ड्रोन देखें जा रहे हैं। आज भी दो ड्रोन देखें गये हैं। एक ड्रोन कालूचक क्षेत्र में प्रातः 4ः40, दूसरा ड्रोन 4ः52 मिनट पर कुजंवानी क्षेत्र में दिखाई दिया है। इस मामले की जानकारी की जा रही है। ये दोनों क्षेत्रएयरफोर्स स्टेशन के 7 से 10 किलोमीटर के दायरे में आते हैं। बताया जा रहा है कि इन दोनों ड्रोनों की लगभग 800 मीटर की ऊंचाई पर देखें गये हैं। तमाम ड्रोन स्पाॅट मिलिट्री बेस और मिलिट्री स्टेशन के निकट हो रहे हैं। एयरफोर्स स्टेशन पर हमले में एक धमाका खुले में हुआ था और दूसरा धमाका छत पर हुआ था। हमले के पश्चात से सुरक्षा एजेंसियां एक्टिव मोड में है। नेशनल इन्वेस्टिगेटिव एजेंसी इस मामले की जांच कर रही है। अफसरों ने कहा है कि ड्रोन द्वारा विस्फोटक सामग्री आरडीएक्स और अन्य रसायनों के मिश्रण का उपयोग कर बनाई गई हो सकती है। इस बारे में अंतिम पुष्टि होने का इंतेजार है। हवाई अड्डे की चाहरदीवारी पर लगे कैमरों समेत सीसीटीवी फुटेज हो जांचकर्ताओं ने खंगाला है।

Tags:    

Similar News