इंतजार हुआ खत्म- सीबीएसई ने जारी किया रिजल्ट- लड़कियां फिर अव्वल
सीबीएसई की ओर से हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 15 फरवरी से लेकर 5 अप्रैल 2023 तक आयोजित की गई थी।
नई दिल्ली। सीबीएसई की ओर से दसवीं और बारहवीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। इंटरमीडिएट में इस साल कुल 83.33 फ़ीसदी स्टूडेंट उत्तीर्ण हुए हैं।
शुक्रवार को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से इंटरमीडिएट के छात्र छात्राओं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। इस वर्ष पास हुए छात्र-छात्राओं की मेरिट लिस्ट नहीं बनाई गई है, फिर भी बड़ी संख्या में स्टूडेंट पास हुए हैं और इंटरमीडिएट सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में कुल 87. 33% स्टूडेंट पास हुए हैं।
लड़कियों का उत्तीर्ण प्रतिशत लड़कियों की लड़कों की तुलना में 6 फ़ीसदी ज्यादा रहा है, लड़कियों के पास होने का प्रतिशत 90.68 फ़ीसदी रहा है, वही लड़को में 84. 67 विद्यार्थियों ने कामयाबी प्राप्त की है। इस वर्ष सीबीएसई की 10वीं एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षा में कुल 3883 710 लाख छात्र छात्राओं ने शामिल होकर परीक्षा दी थी। दसवीं की परीक्षाओं में 2186940 स्टूडेंट तथा 12वीं की परीक्षा में 1696 770 छात्र-छात्राओं ने पंजीकरण कराया था। इस साल सीबीएसई की ओर से हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 15 फरवरी से लेकर 5 अप्रैल 2023 तक आयोजित की गई थी।
हाईस्कूल की बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से आरंभ होकर 21 मार्च को समाप्त हो गई थी, जबकि 15 फरवरी को आरंभ हुई इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 5 अप्रैल को समाप्त हुई थी। शुक्रवार को घोषित किए गए इंटरमीडिएट के परीक्षा परिणामों में सीबीएसई की ओर से इस साल स्टूडेंट को फर्स्ट, सेकंड और थर्ड डिवीजन नहीं दी जाएगी। साथ ही अन हेल्दी कॉन्पिटिशन से बचने के लिए सीबीएसई की ओर से कोई मेरिट लिस्ट भी नहीं बनाई गई है।