बच्चों को लेकर स्कूल आ रही वैन नहर पटरी पर पलटी- दर्जनभर बच्चे घायल

इसके बाद सभी बच्चे परिजनों को बुलाकर उनके हवाले कर दिए गए हैं।

Update: 2024-07-18 08:38 GMT

मुजफ्फरनगर। बच्चों को लेकर स्कूल जा रही वैन नहर पटरी पर अनियंत्रित होकर पलट गई है। हादसा होते ही बच्चों में बुरी तरह से चीख पुकार मच गई। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे स्कूल संचालक जख्मी हुए बच्चों को उठाकर स्कूल में ले आए और वही डॉक्टर को बुलाकर उनका ट्रीटमेंट कराते हुए बच्चों को परिजनों के हवाले कर दिया। फिलहाल घायल हुए सभी बच्चों की हालत खतरे से बाहर होना बताई जा रही है।

बृहस्पतिवार को जनपद मुजफ्फरनगर के चरथावल थाना क्षेत्र की बिरालसी चौकी इलाके के ज्ञाना माजरा के पास आईडी पब्लिक स्कूल की वैन उस समय दुर्घटनाग्रस्त हो गई जब बलवाखेड़ी के समीप गंग नहर पटरी पर पहुंची वैन विपरीत दिशा से आ रहे वाहन को बचाने के प्रयास में अनियंत्रित होकर बराबर में स्थित गहरी खेत में जाकर पलट गई।

हादसा होते ही मौके पर बुरी तरह से चीख पुकार मच गई। शोर शराबा और हादसे को देखकर मौके पर पहुंचे गांव वालों की मदद से खेत में पलटी वैन को सीधा कराया गया और बच्चों को ले जाकर स्कूल में छोड़ दिया।।

बच्चों की हालत को देखते हुए स्कूल संचालकों की ओर से स्कूल में ही डॉक्टरों को बुलाकर उन्हें ट्रीटमेंट दिलाया गया। इसके बाद सभी बच्चे परिजनों को बुलाकर उनके हवाले कर दिए गए हैं।

Tags:    

Similar News