चला शासन की कार्रवाई का डंडा- यूपीआरएनएन एवं सेतु निगम के एमडी हटाए
हटाये गये अफसरों के स्थान पर की गई नई तैनाती के अंतर्गत योगेश कुमार अब यूपीआरएनएन के नए एमडी बनाए गए हैैं।
लखनऊ। शासन की ओर से लोक निर्माण विभाग को लेकर की गई एक बड़ी कार्रवाई के अंतर्गत शनिवार का दिन यूपीआरएनएन तथा सेतु निगम के एमडी के लिए अत्यंत भारी पड़ा है। शासन द्वारा दोनों ही निगम के एमडी हटा दिए गए हैं।
शनिवार को शासन की ओर से लोक निर्माण विभाग को लेकर की गई एक बड़ी कार्रवाई के अंतर्गत यूपीआरएनएन के एमडी संजय तिवारी तथा उत्तर प्रदेश सेतु निगम के महाप्रबंधक संजीव भारद्वाज को उनके पद से हटा दिया गया है। हटाये गये अफसरों के स्थान पर की गई नई तैनाती के अंतर्गत योगेश कुमार अब यूपीआरएनएन के नए एमडी बनाए गए हैैं। सेतु निगम के एमडी के पद पर राकेश सिंह की तैनाती की गई है। बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश सेतु निगम के महाप्रबंधक बनाए गए राकेश सिंह के ऊपर पहले से ही भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगते रहे हैं। उनके ऊपर खुद ठेकेदारी करने का आरोप भी लगा था जिसके सिलसिले में उनके खिलाफ कई जांच चल रही है। आज हुए तबादलों से पीडब्ल्यूडी मंत्री और विभाग के बीच टकराव दिखाई दिया है।