रेस्टोरेंट का जनरेटर बन गया काल- ऐसे चली गई 11 भारतीयों की जान

मरने वाले सभी लोग रिजॉर्ट की दूसरी मंजिल पर बने एक ही कमरे के भीतर रह रहे थे।;

Update: 2024-12-17 05:42 GMT

नई दिल्ली। रिसोर्ट के कमरे के भीतर दर्जन पर लोगों के शव पाए जाने से इलाके में बुरी तरह से हड़कंप मच गया। मरने वाले लोगों में 11 भारतीय है।। बताया जा रहा है कि कमरे के पास ही रखे पावर जनरेटर से निकली कार्बन मोनोऑक्साइड इन लोगों की जान लेकर चली गई है।

मंगलवार को जॉर्जिया के गुडौरी में स्थित रेस्टोरेंट के भीतर 11 भारतीय लोगों की लाश पाई गई है। शुरुआती जांच के बाद जॉर्जिया पुलिस की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि जहरीली गैस के रिसाव की वजह से इन लोगों की जान चली गई है।

मरने वाले सभी लोग पहाड़ी इलाके में स्थित रिसोर्ट में काम करते थे। घटना को लेकर जॉर्जिया की सरकार की ओर से कहा गया है कि पुलिस द्वारा की गई शुरुआती जांच पड़ताल में पता चला है कि मृतकों के शव पर चोट अथवा हमले होने के कोई निशान नहीं मिले हैं। मरने वाले सभी लोग रिजॉर्ट की दूसरी मंजिल पर बने एक ही कमरे के भीतर रह रहे थे।

अधिकारियों की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि रिसोर्ट के भीतर बने कमरे में मरने वालों की संख्या 12 है, जिनमें 11 भारतीय लोग हैं। एक व्यक्ति जॉर्जिया का नागरिक था।Full View

Tags:    

Similar News