बिजली कर्मी बनकर घुसे बदमाशों ने परिवार को बनाया बंधक-लाखों की लूट

बिजलीकर्मी बनकर घुसे बदमाशों ने परिवारजनों को बंधक बनाते हुए डकैती की वारदात को अंजाम दिया है।

Update: 2021-07-08 10:07 GMT

नई दिल्ली। बिजलीकर्मी बनकर घुसे बदमाशों ने परिवारजनों को बंधक बनाते हुए डकैती की वारदात को अंजाम दिया है। बिजली कर्मी बनकर घुसे बदमाशों ने परिवारजनों को बंधक बनाते हुए डकैती की वारदात को अंजाम दिया है। घर में घुसे बदमाश लगभग 800000 रूपये की नगदी के अलावा सोने चांदी के जेवरात लूटकर ले जाने में कामयाब रहे है। बदमाशों के जाने के बाद बंधनमुक्त हुए परिवारजनों ने शोर मचाकर पड़ोसियों को मदद के लिये बुलाया। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। पीड़ित परिवार की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की जांच पड़ताल करते हुए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगालकर बदमाशों को चिन्हित करते हुए उनकी गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं।

राजधानी दिल्ली के उत्तमनगर निवासी कारोबारी विनोद रोजाना की तरह अपने काम पर गया हुआ था। अपरान्ह लगभग 2.00 बजे चार बदमाश स्वयं को बिजलीकर्मी बताते हुए कारोबारी के घर पहुंचे। कुंडी खड़खड़ाने के बाद जैसे ही दरवाजा खुला वैसे ही मुंह पर मास्क लगाए बदमाश धड़धड़ाते हुए घर के भीतर घुस गए और परिवारजनों को शस्त्रों की नाोंक पर निशाने पर ले लिया। बदमाशों ने कारोबारी विनोद की पत्नी तथा दो बच्चों के अलावा उनकी मां के हाथ पैर बांधे और चारों को घर के एक कमरे में बंद कर दिया। इस दौरान एक बदमाश शस्त्र लेकर बंधक बने परिवारजनों को शोर मचाने पर गोली मारने की धमकी देता रहा। जबकि उसके तीन अन्य साथियों ने लगभग आधे घंटे तक घर को इत्मीनान के साथ खंगाला।

इस दौरान बदमाशों ने घर में रखे मिले सोने चांदी के जेवरातों के अलावा लगभग 800000 रूपये अपने कब्जे में लिए और लूटपाट करने के बाद आराम से चलते बने। बदमाशों के जाने के बाद शस्त्रों से भयभीत हुए परिवारजनों ने किसी तरह से स्वयं को बंधन मुक्त किया और शोर-शराबा कर आसपास के लोगों को मामले की जानकारी दी। इसी बीच कारोबारी विनोद भी घर में लूट की सूचना पर वापस पहुंच गया। मामले की जानकारी जब पुलिस को मिली तो विभाग में हड़कंप मच गया। आला अधिकारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल की जांच पड़ताल की। लूटपाट का शिकार हुए परिवार से पुलिस ने बदमाशों के हुलिए आदि की जानकारी ली। इसके बाद पुलिस ने आसपास के घरों व दुकानों पर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले और बदमाशों को चिन्हित करते हुए उनकी तलाश में जुट गई है। दिनदहाड़े हुई लूट की इस वारदात से मोहल्ले वासियों में दहशत का माहौल पसरा हुआ है।

Tags:    

Similar News