बच्ची को मार कर खाने वाला आदमखोर तेंदुआ आखिरकार चंगुल में...

वन विभाग की टीम अब तेंदुए को अपने साथ रोहतक ले गई है।;

Update: 2024-06-16 11:34 GMT

पानीपत। यमुना नदी से सटे भैंसवाल गांव के पास से पिछले दिनों बच्ची को मार कर खाने वाले आदमखोर तेंदुए को वन विभाग की टीम ने पकड़ ही लिया है। ड्रोन सीवरेज के भीतर छिपे तेंदुए की बाबत ग्रामीणों की ओर से वन विभाग की टीम को जानकारी दी गई थी।

रविवार को हरियाणा के पानीपत में यमुना नदी से सटे भैंसवाल गांव के पास से दोपहर के समय उस आदमखोर तेंदुए को वन विभाग की टीम ने पकड़ लिया जो 9 जून को नवादा गांव के सामने यूपी एरिया के खेतों में एक बच्ची को मार कर खा गया था। रविवार की सवेरे ग्रामीणों द्वारा इस आदमखोर तेंदुए को खेतों में देखा गया था, इसके बाद तेंदुआ ड्रेन सीवरेज के भीतर जाकर छिप गया था।


ग्रामीणों की ओर से दी गई सूचना के बाद वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर डेरा डालते हुए तकरीबन 45 मिनट के रेस्क्यू के दौरान आदमखोर तेंदुए को पकड़ लिया है। वन विभाग की टीम अब तेंदुए को अपने साथ रोहतक ले गई है।Full View

Tags:    

Similar News