नए साल पर कर दिया बकरा हलाल- आरोपी दारोगा पर गिरी गाज

नए साल की दावत उडाने के लिये थाना परिसर में घूम रहे बकरों को उठाकर हलाल कर दिया गया

Update: 2022-01-02 13:29 GMT

नई दिल्ली। नए साल की दावत उडाने के लिये थाना परिसर में घूम रहे बकरों को उठाकर हलाल कर दिया गया और उसे पकाकर पुलिसकर्मी जोरदार चटखारे लेते हुए चट कर गये। पीड़ित बकरा मालिक की शिकायत का संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक की ओर से बकरा चोरी करने के आरोपी एएसआई को निलंबित कर दिया गया है। पुलिस अधीक्षक की ओर से मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं।

दरअसल जनपद बोलांगिर के सिंधीकेला थाना क्षेत्र के गांव में बकरे के मालिक संकीर्तन गुरु की ओर से आरोप लगाया गया है कि उनके दो बकरे जिस समय थाना परिसर में घूम रहे थे। उस समय एएसआई सुमन मलिक ने उसके बकरों को उठा लिया और दोनों को काट डाला। संकीर्तन गुरु की ओर से दावा किया गया है कि पुलिस अधिकारियों को नए साल के जश्न की दावत के लिए उसकी बेटी ने दोनों बकरे को काटते हुए देखा है। पीड़ित बकरा मालिक ने आरोप लगाया है कि जब उसने मुआवजे की मांग को लेकर शिकायत दर्ज कराने की कोशिश की तो पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बजाए उसे गंभीर धाराओं में जेल भेजने की धमकी दी। बकरों को चोरी करके उन्हें काटकर खा जाने के विरोध में नागरिकों द्वारा थाने के बाहर प्रदर्शन किए जाने के बाद जब बकरा चोरी का मामला बोलांगीर के एसपी कुशालकर नितिन दगुड्डू के पास तक पहुंचा तो उन्होंने बकरा चोरी कर उसे काटने का संज्ञान लेते हुए एएसआई सुमन मलिक को निलंबित कर दिया है। पुलिस अधीक्षक की ओर से इस मामले की जांच भी एक अधिकारी को सौंपी गई है।



Tags:    

Similar News