आधी रात को आए भूकंप ने बरपाया कहर अब तक हुई 129 लोगों की मौत

नेपाल में आए भीषण भूकंप से अब तक 129 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि सैकड़ो लोग घायल है।

Update: 2023-11-04 04:22 GMT

नई दिल्ली। देर रात आए भूकंप ने दिल्ली एनसीआर और यूपी के कई हिस्सों के साथ-साथ नेपाल को हिला कर रख दिया है। नेपाल में आए भीषण भूकंप से अब तक 129 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि सैकड़ो लोग घायल है।

गौरतलब है कि देर रात राष्ट्रीय भूकंप मापन केंद्र के मुताबिक आए भूकंप का केंद्र नेपाल के जाजरकोट जिले के लामीडंडा इलाके के में था। बीती रात जब लोग सोने की तैयारी कर रहे थे तब दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए।

इसके साथ ही नेपाल में भूकंप ने कहर बरपा दिया। नेपाल में आए भूकंप में समाचार लिखे जाने तक 129 लोगों की मौत हो चुकी थी तथा सैकड़ो लोग घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती हैं। देर रात आए भूकंप की तीव्रता 6.4 थी जिस कारण कई इमारतें ढह गई।

नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल 'प्रचंड" ने भूकंप से हुई लोगों की मौत पर अफसोस जाहिर किया तथा उन्होंने बचाव तथा राहत कार्य तेज करने के आदेश दिए।

Tags:    

Similar News