टीम आजम खां का एक और विकेट गिरा- अब इस सहयोगी ने छोड़ा साथ

पूर्व मंत्री आजम खान को अब अपनी टीम के ही विकेट बचाने भारी पड़ रहे हैं।

Update: 2022-11-28 11:28 GMT

रामपुर। उत्तर प्रदेश की राजनीति की पिच पर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए कभी विरोधियों के छक्के छुड़ाने वाले पूर्व मंत्री आजम खान को अब अपनी टीम के ही विकेट बचाने भारी पड़ रहे हैं। टीम आजम खां का एक और खिलाड़ी अब पाला बदल करते हुए भगवाधारी हो गया है।

सोमवार को समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता एवं उत्तर प्रदेश सरकार के पावर हाऊस मंत्री रहे आजम खान को उस समय जोर का झटका धीरे से लगा जब उनकी टीम आजम खां में शामिल शाहजेब खान समाजवादी पार्टी की साईकिल से उतरकर भगवाधारी हो गए।

रामपुर विधानसभा सीट से इलेक्शन लड रहे भगवाधारी पार्टी बीजेपी उम्मीदवार के तौर चुनाव लड रहे आकाश सक्सेना के प्रचार के सिलसिले में रामपुर आए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के सामने आजम खान के बेहद करीबी रहे शाहजेब खान ने साइकिल से उतरकर बीजेपी में शामिल होने का ऐलान किया। योगी सरकार के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने आजम खान का साथ छोडकर आये शाहजेब खान का अपने दल में स्वागत करते हुए उन्हें पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई और भगवा पटका गले में डालकर शाहजेब का गर्मजोशी से हौसला बढाया। उल्लेखनीय है कि इससे पहले फसाहत अली सानू के साथ आजम खान के करीबी रहे शाहजेब खान अपने साथियों के संग नारेबाजी करते हुए डिप्टी सीएम के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे थे। 

Tags:    

Similar News