सुप्रीम कोर्ट ने दिया बड़ा झटका- साईंबाबा अभी नहीं होंगे रिहा

फंसे दिल्ली विश्वविद्यालय के पूर्व प्रोफेसर जीएन साईबाबा समेत आधा दर्जन लोगों को बड़ा झटका दिया गया है

Update: 2022-10-15 14:02 GMT

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट की ओर से माओवादी लिंक मामले में फंसे दिल्ली विश्वविद्यालय के पूर्व प्रोफेसर जीएन साईबाबा समेत आधा दर्जन लोगों को बड़ा झटका दिया गया है। विशेष सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट द्वारा हाईकोर्ट की नागपुर पीठ की ओर से 24 अक्टूबर को दिए गए आदेशों को निलंबित कर दिया गया है, जिसके चलते साईंबाबा समेत अन्य छह लोगों की अभी जेल से रिहाई नहीं होगी।

शनिवार को सुप्रीम कोर्ट में हुई विशेष सुनवाई में दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रोफेसर साईंबाबा को माओवादी लिंक मामले में बड़ा झटका दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने मुंबई हाईकोर्ट की नागपुर पीठ के 14 अक्टूबर के उस आदेश को निलंबित कर दिया है जिसमें साईंबाबा और अन्य को आरोप मुक्त कर दिया गया था। सुप्रीम कोर्ट ने साईंबाबा की हाउस अरेस्ट की मांग को भी ठुकरा दिया है।

अदालत की ओर से अपने आदेशों में कहा गया है कि आरोपी की इस मांग को स्वीकार नहीं किया जा सकता है, क्योंकि उन्हें गंभीर अपराध के लिए दोषी ठहराया गया है।

सुप्रीम कोर्ट द्वारा सुनवाई के लिए अब अगली तिथि 8 दिसंबर निर्धारित की गई है।

Similar News