प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने दिखाई प्रतिभा- बटोरे इनाम

तस्मिया जूनियर हाईस्कूल में मुजाहिरा हुस्न ए तिलावत कुरआन ए पाक व नातिया ख्वानी पैगंबर मोहम्मद साहब विषय पर आयोजित की गई

Update: 2022-09-01 07:28 GMT

मुजफ्फरनगर। शहर के तस्मिया जूनियर हाईस्कूल में मुजाहिरा हुस्न ए तिलावत कुरआन ए पाक व नातिया ख्वानी पैगंबर मोहम्मद साहब विषय पर आयोजित की गई प्रतियोगिताओं में उत्साह के साथ भाग लेकर छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा दिखाई एवं आयोजकों के साथ निर्णायकों को भी प्रभावित किया।

मुज़ाहिरा हुस्न -ए- तिलावत कुरआन पाक व नातिया ख्वानी पैगम्बर मौहम्मद साहब का जन्म मानव समाज के लिए पथ प्रदर्शक है, इसी के अन्तर्गत तस्मिया जूनियर हाई स्कूल में नातिया प्रतियोगिता एव तिलावत - ए - कुरआन प्रतियोगिता का आयोजन बड़े ही हर्षाेल्लास के साथ किया गया।

 

कार्यक्रम का शुभारम्भ स्कूल के प्रबंधक सैय्यद एजाज अहमद ने किया। प्रतियोगिता में स्कूल के सभी छात्र - छात्राओं ने बड़े ही उत्साह के साथ प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विद्यार्थियों ने पैगम्बर मौहम्मद साहब की शान में एक से बढ़कर एक शानदार नात पेश करके सभी का मन मोह लिया।

कक्षा तीन की सिमरा, हवीबा, जोया अन्सारी, कक्षा चार की अन्हा आयशा द्वितीय, आतिका, आलिया कक्षा पाँच अरशी, इशा, मरयम, मंतशा, उजैर, रय्यान प्रथम, रय्यान द्वितीय, जैद कलीम, अब्दुर्रहमान, वारिस, कक्षा छ की युसरा, ऐमन, सिदरा हसन, कशफ, अक्सा द्वितीय, जुनैरा द्वितीय, इल्मा द्वितीय, अक्सा प्रथम कक्षा सात बी से अबूज़र , बिलाल , कक्षा सात जी से शिफा , निदा द्वितीय , सादिया सना फरहीन , जोया , अक्सा , इकरा सारा , नविया , तस्मिया , शबीना कक्षा आठ बी से जैद , अदनान , शान , अरमान अमान सुव्हान शान कक्षा आठ जी से महक सोफिया प्रथम , सोफिया द्वितीय , रुतबा , उंजिला आदि सभी छात्र - छात्राओं ने बहुत ही शानदार नात पेश की।

 

इसके अतिरिक्त किरात में कक्षा पाँच के खुबैब शादमान , अक्सा , अरहान , कक्षा चार के मौ ० अनसः अब्दुस सुब्हान , मौ ० अमान , अब्दुल आहद , शाहजैब , अब्दुल्लाह , कक्षा तीन के इल्मान , अब्दुल आहद , मौ ० अजीम खान , अरहम साद आदि ने प्रतियोगिता को चार चांद लगाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की । जो बच्चे हुस्न - ए - किरात व नाअत में प्रथम , द्वितीय तृतीय पुरुस्कार प्राप्त किये उनके नाम मौ ० अनस कक्षा चार तस्मिया कक्षा सात जी सना कक्षा सात जी , मरयम कक्षा पाँच , मन्तशा कक्षा चार , अबूज़र कक्षा सात बी अदनान कक्षा आठ बी , अम्मार कक्षा छः बी कलीम छ . बी . सोफिया कक्षा आठ जी हैं । कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी विद्यार्थीगण और सभी शिक्षक की महत्वपूर्ण भूमिका रही । अंत में स्कूल के प्रधानाचार्य जावेद मजहर ने पैगम्बर मौहम्मद साहब के जीवन पर प्रकाश डाला। मौहम्मद साहब के द्वारा बताई गई बातों को अपने जीवन में अपनाने का आह्वान किया।

Tags:    

Similar News