SD कॉलेज ऑफ़ लॉ के छात्र–छात्राओ ने लिया मतदान करने का संकल्प

पूर्व परस्पर सामूहिक चर्चा में उत्साहपुर्वक भाग लेते हुए अधिक से अधिक मतदान प्रतिशत बढ़ाने का संकल्प लिया।

Update: 2024-04-18 09:04 GMT

मुजफ्फरनगर। एस. डी. कॉलेज ऑफ़ लॉ में छात्र – छात्राओ ने मतदान दिवस से एक दिन पूर्व परस्पर सामूहिक चर्चा में उत्साहपुर्वक भाग लेते हुए अधिक से अधिक मतदान प्रतिशत बढ़ाने का संकल्प लिया।

कॉलेज प्राचार्या डॉक्टर रेणु गर्ग ने कहा कि मतदान के लिए हमें स्वयं तथा अन्य लोगों को भी मतदान करने के लिए प्रेरित करना चाहिए, अधिक मतदान हमारे लोकतत्र को परिपक्वता की ओर अग्रसर करता है।

कॉलेज डायरेक्टर मंजू मल्होत्रा ने कहा कि मतदान करने से हम अपना ऐच्छिक जनप्रतिनिधि का चयन कर सकते हैं, छात्र – छात्राओ ने इस समय चल रहे चुनावी मुद्दों पर अपना अपना मत रखते हुए कहा कि यह हम सभी का सामाजिक कर्तव्य है कि मतदान कर हम एक सशक्त लोकतांत्रिक सरकार का गठन कर सकें I

इस अवसर पर डॉ. मुकुल गुप्त, अमित चौहान, प्रीति चौहान, पूनम शर्मा, छवि जैन, बीता गर्ग, अभिनव गोयल, अनिता सिंह, उमेश चंद त्रिपाठी, विपुल कुमार, संजीव कुमार, शुभम सिंघल, विवेक सिरोही एवं मोहोम्मद आमिर आदि उपस्थित रहे I

Tags:    

Similar News