तटबंध निर्माण में लगे मजदूरों पर नेपाल की तरफ से पथराव- मची भगदड़
निर्माण करने के काम में जुटे मजदूरों के ऊपर जब नेपाल की ओर से कई बार पथराव किया तो काम कर रहे मजदूरों में भगदड़ मच गई।
देहरादून। तटबंध का निर्माण करने के काम में जुटे मजदूरों के ऊपर जब नेपाल की ओर से कई बार पथराव किया तो काम कर रहे मजदूरों में भगदड़ मच गई। इस संबंध में भारत की ओर से अब गहरी नाराजगी व्यक्त की गई है।
दरअसल धारचूला में काली नदी से होने वाले कटाव की सुरक्षा के लिए तटबंध का निर्माण किया जा रहा है। तटबंध का निर्माण कर रही कंपनी के मजदूर जब रविवार को तटबंध निर्माण के काम में लगे हुए थे तो उसी दौरान नेपाल की ओर से कुछ लोगों द्वारा पथराव शुरू कर दिया गया। निर्माण स्थल पर पथराव होने से अफरा-तफरी मच गई। तटबंध निर्माण के काम में लगे मजदूर पत्थरों के हमले से बचने के लिए इधर उधर भाग पड़े। नेपाल की ओर से इससे पहले भी तटबंध निर्माण के दौरान पथराव की वारदात अंजाम दी जा चुकी हैं। जबकि भारत अपने क्षेत्र में तटबंध निर्माण का काम कर रहा है। इसके बावजूद नेपाल की ओर से लगातार तटबंध निर्माण पर आपत्ति जताते हुए कुछ असामाजिक तत्व निरंतर पथराव की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। धारचूला के संयुक्त मजिस्ट्रेट दिवेश सासनी और सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता ने नेपाल पहुंचकर धारचूला जिला प्रशासन के अधिकारियों से बात की है। 10-15 दिन के भीतर फिर से दोनों देशों के अधिकारियों के बीच बैठक आयोजित की जाएगी।