लाडली जी मंदिर में मची भगदड़- दर्जनभर से अधिक श्रद्धालु हुए बेहोश

जबकि कुछ श्रद्धालुओं को मौके पर उपचार देकर उनकी हालत में सुधार लाया गया।

Update: 2024-03-17 10:55 GMT

मथुरा। बरसाना स्थित लाडली जी मंदिर में मची भगदड़ की चपेट में आकर दर्जनभर से अधिक श्रद्धालु बेहोश हो गए हैं। जानकारी मिलने के बाद मंदिर प्रबंधन और पुलिस द्वारा आनन-फानन में सभी को इलाज के लिए अस्पताल में ले जाया गया है, जहां अभी तक उनका इलाज चल रहा है‌

रविवार को बरसाना में मनाई जा रही लड्डू होली के मौके पर दोपहर बाद लाडली जी मंदिर में राजभोग के दर्शन के दौरान श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जमा हो गई थी।।

इसी दौरान किसी बात को लेकर मची भगदड़ की चपेट में आकर तकरीबन दर्जन पर श्रद्धालु बेहोश हो गए। मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित करने के उपाय शुरू कर दिए गए।

उधर भगदड़ में बेहोश हुए श्रद्धालुओं को आनन-फानन में एंबुलेंस आदि की मदद से तुरंत अस्पताल ले जाया गया। जबकि कुछ श्रद्धालुओं को मौके पर उपचार देकर उनकी हालत में सुधार लाया गया।

Tags:    

Similar News