जुएं से किस्मत चमका रहा सपा नेता गिरफ्तार- पुलिस के साथ हाथापाई
समाजवादी पार्टी के नेता को पुलिस द्वारा जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया गया है।
नई दिल्ली। किस्मत चमकाने के लिए जुआं खेल रहे उत्तर प्रदेश के समाजवादी पार्टी के नेता को बिहार पुलिस ने उसके साथियों के साथ गिरफ्तार किया है। छापामार कार्यवाही के दौरान समाजवादी पार्टी का नेता अपने साथियों के साथ पुलिस के साथ उलट गया था। सख्ती दिखाते हुए साथियों के संग गिरफ्तार किए गए समाजवादी पार्टी के नेता की गाड़ी को भी थाने लाकर सीज कर दिया गया है।
बिहार पुलिस की ओर से गुठनी थाना क्षेत्र के गुठनी सरेया गांव के बीच कटहरी बारी में की गई बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत देवरिया जनपद के रहने वाले समाजवादी पार्टी के नेता को पुलिस द्वारा जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया गया है।
यह गिरफ्तारी उस समय की गई जब मंगलवार की देर शाम पुलिस को उक्त स्थान पर युवा खेलने की जानकारी हाथ लगी थी। मौके पर पहुंची पुलिस को देखते की जुआं खेल रहे लोग मौके से भाग खड़े हुए। परंतु पुलिस ने पीछा करते हुए चार जुआरियों को दबोच लिया, जिनके कब्जे से 14400 नकद तथा ताश के बावन पत्ते बरामद किए गए।
पूछताछ में पकड़े गए जुआरियों ने अपने नाम मोहम्मद शाकिर निवासी रामनगर थाना लार उत्तर प्रदेश, मिथिलेश तुरहा, किशन चौहान और नौशाद हासमी निवासी गुठनी बिहार होना बताए हैं।
पुलिस के मुताबिक पकड़े गए जुआरियों में मोहम्मद शाकिर उत्तर प्रदेश समाजवादी पार्टी का नेता है और वह जुआं खेल कर किस्मत चमकाने के लिए अक्सर गुठनी जाता रहता है। पुलिस ने आरोपियों की तीन बाइक भी थाने में ले जाकर सीज कर दी है।