बेटे की रिश्वतखोरी की पिता पर पड़ी मार- बीजेपी एमएलए ने छोड़ा पद

उधर मुख्यमंत्री ने कहा है कि लोकायुक्त को दोबारा शुरू करने का मकसद राज्य में भ्रष्टाचार को खत्म करना था।

Update: 2023-03-03 09:35 GMT

बेंगलुरु। 40 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ बेटे के गिरफ्तार हो जाने के बाद बीजेपी एमएलए ने कर्नाटक सॉप एंड डिटर्जेंट लिमिटेड के चेयरमैन पद से इस्तीफा दे दिया है। बीजेपी एमएलए ने अपना दामन पूरी तरह से पाक साफ बताते हुए कहा है कि जिस टेंडर के मामले में उसके बेटे ने रिश्वत ली है, उस मामले में मैं शामिल नहीं हूं। उधर मुख्यमंत्री ने कहा है कि लोकायुक्त को दोबारा शुरू करने का मकसद राज्य में भ्रष्टाचार को खत्म करना था।

शुक्रवार को तेजी के साथ हुए एक बड़े घटनाक्रम के अंतर्गत कर्नाटक में लोकायुक्त द्वारा 40 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त द्वारा बीजेपी एमएलए के बेटे प्रशांत कुमार को गिरफ्तार कर लेने के बाद बीजेपी एमएलए मदल वीरुपक्षप्पा ने कंपनी के चेयरमैन पद से इस्तीफा दे दिया है।


लोकायुक्त की ओर से जब बेंगलुरु कर्नाटक सॉप एंड डिटर्जेंट लिमिटेड के दफ्तर और बीजेपी एमएलए के बेटे प्रशांत कुमार के घर पर छापा मार कार्यवाही की गई तो वहां से 8 करोड रुपए की नगदी बरामद हुई है। भाजपा विधायक मदल वीरुपक्षप्पा ने बेटे की रिश्वतखोरी के मामले में गिरफ्तारी के बाद कर्नाटक सॉप एंड डिटर्जेंट लिमिटेड के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने कहा है कि जिस टेंडर के मामले में उसके बेटे ने घूस ली है उसमें मैं शामिल नहीं हूं।

Tags:    

Similar News