b.ed करने की चाह रखने वाले अभ्यर्थियों को झटका- अब आसान नहीं...
देशभर में 2 साल के स्पेशल बीएड कोर्स को बंद करते हुए इस कोर्स की मान्यता आगे के लिए खत्म कर दी गई है।
नई दिल्ली। b.ed कोर्स करने की चाह रखने वाले अभ्यर्थियों को भारतीय पुनर्वास परिषद की ओर से जोर का झटका दिया गया है। देशभर में 2 साल के स्पेशल बीएड कोर्स को बंद करते हुए इस कोर्स की मान्यता आगे के लिए खत्म कर दी गई है।
b.ed कोर्स करने वाले अभ्यर्थियों को अब 2 साल की बजाय 4 साल तक शिक्षक बनने की पढ़ाई करनी होगी। भारतीय पुनर्वास परिषद यानी आईसीआई ने देश में 2 साल का स्पेशल बीएड कोर्स बंद करते हुए इस संबंध में जारी किया नोटिस में कहा है कि अब 2 साल के स्पेशल बीएड कोर्स को मानता नहीं दी जाएगी।
भारतीय पुनर्वास परिषद ही देश भर में विभिन्न शिक्षण संस्थानों में कराए जा रहे स्पेशल बीएड कोर्स को मान्यता प्रदान करती है।
भारतीय पुनर्वास परिषद की ओर से जारी किए गए सर्कुलर में कहा गया है कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के लागू होने के अंतर्गत अब 2 वर्षीय स्पेशल बीएड कोर्स पर रोक लगाते हुए केवल चार वर्षीय स्पेशल बीएड कोर्स को ही मान्यता दी जाएगी।