आजम खान की सल्तनत की जड़ों में मटठा डालने वाले आईएएस को सेवा विस्तार
केंद्र सरकार ने उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की सिफारिश पर आईएएस को 1 साल का एक्सटेंशन दे दिया है।
मुरादाबाद। आईएएस आन्जेय कुमार सिंह को सेवा विस्तार देते हुए अभी 1 साल और अपने पद पर बने रहने का मौका दिया गया है। केंद्र सरकार ने उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की सिफारिश पर आईएएस को 1 साल का एक्सटेंशन दे दिया है। मुरादाबाद के कमिश्नर आन्जेय कुमार सिंह अभी तक 8 बार प्रतिनियुक्ति प्राप्त कर चुके हैं।
केंद्र सरकार की ओर से समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता एवं राष्ट्रीय महासचिव तथा पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खान की रामपुर और उसके आसपास के इलाके में पूरी तरह से जमी जड़ों को उखाड़ कर उन्हें तबाही के कगार तक पहुंचा देने वाले आईएएस अफसर आन्जेय कुमार सिंह को अब एक बार फिर से अगले 1 साल तक मुरादाबाद के कमिश्नर के पद पर बने रहने के लिए कहा गया है। केंद्र सरकार की ओर से आईएएस आन्जेय कुमार सिंह को उत्तर प्रदेश सरकार की सिफारिश पर 1 साल का एक्सटेंशन दिया गया है।
वैसे आईएएस को मिला एक्सटेंशन पहली बार प्राप्त नहीं हुआ है बल्कि एक एक करके आईएएस आन्जेय कुमार सिंह अभी तक 8 साल की प्रतिनियुक्ति पूरी कर चुके हैं। । पहली बार केंद्र सरकार की ओर से उन्हें 5 साल का एक्सटेंशन दिया गया था, दूसरी बार 3 साल का सेवा विस्तार देते हुए उन्हें पद पर बने रहने का आदेश दिया गया था। इस बार 1 साल के लिए आईएएस को एक्सटेंशन दिया गया है।