आरएसएस के वरिष्ठ प्रचारक सत्यनारायण का 91 वर्ष की उम्र में निधन

उनकी अंतिम यात्रा बुधवार को भारती भवन से चांदपोल मोक्षधाम पहुंची जहां उनका अंतिम संस्कार किया गया।;

Update: 2024-02-07 11:12 GMT

जयपुर। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) के वरिष्ठ प्रचारक सत्यनारायण का मंगलवार रात निधन हो गया।

वह 91 वर्ष के थे और वह पिछले दो महीने से अस्वस्थ चल रहे थे। सवाई मान सिंह अस्पताल में उनका उपचार चल रहा था। उनकी अंतिम यात्रा बुधवार को भारती भवन से चांदपोल मोक्षधाम पहुंची जहां उनका अंतिम संस्कार किया गया।

उनकी अंतिम यात्रा में संघ के वरिष्ठ प्रचारक शंकर लाल, क्षेत्र संघचालक डॉ रमेश चन्द्र अग्रवाल, क्षेत्र प्रचारक निंबाराम, प्रांत कार्यवाह गेंदालाल, प्रांत प्रचारक बाबुलाल सहित कई गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए। उनके निधन पर गुरुवार को सायंकाल 4 से 5 बजे आदर्श विद्यामंदिर अंबाबाड़ी में श्रद्धांजलि सभा आयोजित होगी।

आरएसएस के जयपुर विभाग प्रचार प्रमुख अशोक शर्मा ने बताया कि सत्यनारायण 1947 में संघ के स्वयं सेवक बने और 1961 में संघ के प्रचारक हो गए। गंगानगर, सवाईमाधोपुर, सीकर, टोंक में प्रचारक रहे। देश में आपातकाल के समय जयपुर संघ कार्यालय प्रमुख के नाते काम संभाला। इस दौरान हजारी लाल छद्म नाम से पुलिस की गिरफ्त से दूर रहते हुए आपातकाल के विरुद्ध जनजागरण के काम में सक्रिय रहे।  

Tags:    

Similar News