कांग्रेस के वरिष्ठ नेता का निधन
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं कर्नाटक के सामाजिक कल्याण मंत्री डॉ. वाई नागप्पा का मंगलवार को यहां उनके आवास पर निधन हो गया। वह 75 साल के थे;
दावणगेरे। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं कर्नाटक के सामाजिक कल्याण मंत्री डॉ. वाई नागप्पा का मंगलवार को यहां उनके आवास पर निधन हो गया। वह 75 साल के थे।
सामाजिक कल्याण मंत्री डॉ. वाई नागप्पा अपने पीछ एक पुत्र तथा तीन पुत्रियों को छोड़ गये हैं। वह पेशे से डॉक्टर थे तथा लगभग 30 साल पूर्व अपने राजनीति सफर को शुरू करने से पहले हावेरी जिला में हंगल तालुका के एक्कियालुर में डॉक्टर के तौर पर काम करते थे।
उन्होंने हरिहर में स्थित सरकारी अस्पताल में मुख्य चिकित्सा अधिकारी के तौर भी काम किया था। वह वर्ष 1989, 1999 तथा 2004 में तीन पर हरिहर विधानसभा से निर्वाचित हुए थे।