SCA फाइटर्स ने SCA राइडर्स को 3-2 से हराकर 5 मैचों की सीरीज जीती

मैदान पर दिये लक्ष्य का पीछा करने क्रीज पर उतरे SCA फ़ाइटर्स 35 ओवर में 204 रन ही बना सके।

Update: 2025-02-24 12:18 GMT

शामली। शामली क्रिकेट अकादमी में SCA राइडर्स एवं SCA फाइटर्स के बीच खेली जा रही पांच मैचों की अंडर 14 सीरीज के फाइनल मुकाबले में SCA राइडर्स को हराकर SCA फाइटर्स ने अपने नाम किया है।

सोमवार को खेले गए अंडर- 14 की पांच मैचों की सीरीज के अंतिम मुकाबले में SCA राइडर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 35 ओवर में 232 रन बनायें।

SCA राइडर्स की ओर से प्रियांशु सैनी ने 79 और सक्षम सिंह ने 52 रन बनाये। SCA फ़ाइटर्स की ओर से सैफ अली ने 4 और दक्ष ने 3 विकेट लिये।

जवाब में मैदान पर दिये लक्ष्य का पीछा करने क्रीज पर उतरे SCA फ़ाइटर्स 35 ओवर में 204 रन ही बना सके।

SCA राइडर्स ने यह मैच 28 रन से जीत लिया। SCA फ़ाइटर्स की ओर से उदित सैनी ने 76 रन बनाये। SCA राइडर्स की ओर से सक्षम और सलमान ने 2-2 विकेट लिये।

इस मैच का मैन ऑफ़ दी मैच का पुरस्कार सक्षम को मिला, सीरीज का बेस्ट बैटर का अवार्ड शयन खान को और बेस्ट बॉलर दक्ष और प्लेयर ऑफ़ दी सीरीज सक्षम सिंह को चुना गया। इस मौके पर शामली डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट कॉर्डिनेटर विनय कुमार, कोच नागेंद्र खैवाल, रोकी देशवाल, प्रदीप देओल, अमित कुमार और मुकुल आदि मौजूद रहे।Full View

Tags:    

Similar News