जेल जाने से बढ़ी संजय सिंह की अहमियत- प्रचार के लिए हो रही डिमांड

आम आदमी पार्टी कांग्रेस एवं सपा आदि उम्मीदवारों को जीतने के लिए जनसंपर्क एवं सभाएं कर रही है।

Update: 2024-04-25 06:53 GMT

लखनऊ। प्रवर्तन निदेशालय द्वारा शराब नीति घोटाला से जुड़े मनी लांड्रिंग के मामले में जेल भेजे जाने के बाद सांसद संजय सिंह की अहमियत इस कदर बढ़ गई है कि समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के प्रत्याशी अपने इलाके में उनकी जनसभाएं करने की इच्छा रख रहे हैं।

प्रवर्तन निदेशालय ने दिल्ली शराब नीति घोटाला से जुड़े मनी लांड्रिंग के मामले में आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं सांसद संजय सिंह को जेल भेजकर उनकी अहमियत को इस कदर बढ़ा दिया है कि लोकसभा चुनाव 2024 में प्रचार के लिए उनकी डिमांड हो रही है। उत्तर प्रदेश की विभिन्न लोकसभा सीटों से इलेक्शन लड़ रहे समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के उम्मीदवार आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह की अपने इलाके में जनसभाएं करना चाह रहे हैं।

आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने हाल ही में पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कांग्रेस प्रत्याशी दानिश अली के लिए अमरोहा एवं समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अमरपाल शर्मा के लिए बागपत में सभा की है। आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश में अपने उम्मीदवार उतार कर इलेक्शन नहीं लड़ रही है। लेकिन इंडिया गठबंधन के अंतर्गत आम आदमी पार्टी कांग्रेस एवं सपा आदि उम्मीदवारों को जीतने के लिए जनसंपर्क एवं सभाएं कर रही है।

आम आदमी पार्टी के नेता एवं पदाधिकारी इंडिया गठबंधन के नेताओं के साथ मिलकर चुनाव की रणनीति तैयार कर रहे हैं। जेल से निकलने के बाद ना सिर्फ उनके बल्कि अन्य आम आदमी पार्टी के नेताओं की भी उत्तर प्रदेश में चुनाव प्रचार के लिए डिमांड बढ़ गई है।

Tags:    

Similar News