समाजवादी पार्टी के सांसद का हुआ निधन - समर्थकों में शोक की लहर

आज शफीकुर्रहमान बर्क ने अपनी अंतिम सांस ली।

Update: 2024-02-27 04:59 GMT

मुरादाबाद। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और संभल लोकसभा सीट से सांसद शफीकुर्रहमान बर्क का बीमारी के चलते निधन हो गया ।

गौरतलब है कि संभल लोकसभा सीट से पांच बार सांसद और चार बार विधायक रहने वाले शफीकुर्रहमान बर्क को समाजवादी पार्टी ने जारी अपनी पहली लोकसभा प्रत्याशियों की सूची में भी अपना उम्मीदवार घोषित किया हुआ था। शफीकुर्रहमान बर्क अपनी बेबाकी के लिए जाने जाते थे।

पिछले कुछ दिनों से उनकी तबीयत खराब थी जिस कारण उनको मुरादाबाद के एक निजी अस्पताल में भर्ती भी कराया गया था। आज शफीकुर्रहमान बर्क ने अपनी अंतिम सांस ली। संभल लोकसभा सीट के लोकप्रिय नेताओं में शामिल रहे शफीकुर्रहमान बर्क के निधन की सूचना से इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है।

Tags:    

Similar News