सद्भावना का बदलेगा रूट- इस दिन तक नौचंदी रहेगी रद्द- गड़बड़ाया शेड्यूल

नौचंदी एक्सप्रेस 19 मई से लेकर 21 मई तक मेरठ सिटी पर शार्ट टर्मिनेट रहेगी।

Update: 2023-05-18 08:52 GMT

सहारनपुर। रेलवे लाइन पर सिगनल एवं अन्य कार्य चलने की वजह से कई रेलगाड़ियों का आवागमन प्रभावित होने जा रहा है। रेल लाइन पर होने वाले काम को संपन्न कराने के लिए कई ट्रेनों के मार्ग बदल दिए गए हैं। सहारनपुर से होकर गुजरने वाली 2 रेलगाड़ियां रद्द कर दी गई है, जबकि 5 ट्रेनों के शेड्यूल में बदलाव किया गया है।

सहारनपुर- रुड़की रेल मार्ग पर ट्रैक पर कार्य होने की वजह से रेलवे विभाग की ओर से 21 मई को 4 घंटे तथा 22 मई को 3 घंटे तक ट्रैफिक एवं ओएचई ब्लॉक घोषित किया गया है। जिसकी वजह से सहारनपुर से होकर गुजरने वाली 2 रेलगाड़ियां रद्द कर दी गई है जबकि 5 ट्रेनों के शेड्यूल में बदलाव करते हुए इन्हें रीशेड्यूल किया गया है। काम होने की वजह से एक ट्रेन बदले मार्ग से संचालित होगी, जबकि 2 ट्रेनों को अपने निर्धारित समय से कुछ घंटों की देरी से संचालित किया जाएगा। ट्रेनों के कैंसिल रहने की वजह से यात्रियों को भारी परेशानियां उठानी पड़ेगी।

21 मई को सहारनपुर स्टेशन यार्ड पर काम होने की वजह से सहारनपुर से होकर गुजरने वाली 28 रेलगाड़ियां प्रभावित रहेंगी, जिनमें ज्यादातर लंबी दूरी की रेलगाड़ियां शामिल है। मेरठ से चलने वाली राज्यरानी एक्सप्रेस का संचालन 21 मई तक बंद कर दिया गया है। नौचंदी एक्सप्रेस 19 मई से लेकर 21 मई तक मेरठ सिटी पर शार्ट टर्मिनेट रहेगी। यानी यह गाड़ी मेरठ तक ही जाएगी और वहीं से सवारियां लेकर वापसी प्रस्थान करेगी।

Tags:    

Similar News