सद्भावना रैली के दौरान बवाल- चारों तरफ हिंसा का नंगा नाच- गाड़ियों में आग

सद्भावना रैली के दौरान नेपाल के बांका जिले में बवाल होने के बाद चारों तरफ हिंसा का नंगा नाच किया जा रहा है।

Update: 2023-10-04 07:35 GMT

बहराइच। सद्भावना रैली के दौरान नेपाल के बांका जिले में बवाल होने के बाद चारों तरफ हिंसा का नंगा नाच किया जा रहा है। सड़क पर उतरे उपद्रवी दुकानों एवं गाड़ियों को आग के हवाले करने के साथ आने जाने वाले लोगों से मारपीट कर रहे हैं। उपद्रव मचा रहे लोगों को काबू में करने के लिए पुलिस को आंसू गैस का सहारा लेते हुए भीड़ को तितर-बितर करने के लिए गोली चलाई गई है। हिंसा की वजह से जिले में अनिश्चितकालीन कर्फ्यू लागू कर दिया गया है।

उत्तर प्रदेश से सटे बहराइच जिले के नेपाल बॉर्डर पर स्थिति बेहद तनावपूर्ण बन गई है। नेपाल के बांका जनपद में निकाली जा रही सद्भावना रैली के दौरान बवाल होने के बाद सड़क पर उतरी भीड़ चारों तरफ हिंसा का नंगा नाच करती हुई घूम रही है। सड़क पर उतरे उपद्रवी गाड़ियों एवं दुकानों को आग के हवाले करने के साथ-साथ आने जाने वाले लोगों से मारपीट कर उन्हें लहूलुहान कर रहे हैं।

सूचना पर दौड़ी पुलिस को उपद्रवियों को काबू में करने के लिए आंसू गैस का सहारा लेना पड़ा है। अनियंत्रित हुई भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस द्वारा गोली चलाई जाने के बाद बवालियों में भगदड़ मच गई। इस हिंसा में अभी तक 13 लोगों के घायल होने की जानकारी प्राप्त हो रही है। जिनमें कई की हालत गंभीर होना बताई गई है। हिंसा के नंगा नाच की वजह से बांका में अनिश्चितकाल में कर्फ्यू लागू कर दिया गया है और सभी स्कूल कॉलेज एवं दुकान बंद करते हुए लोगों को अपने घरों के भीतर रहने को कहा जा रहा है। नेपाल में हुई हिंसा के बाद बॉर्डर पर आवागमन ठप हो गया है। नेपाल में हो रही है हिंसा को ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश की सीमा पर कर्फ्यू लागू करते हुए सीमा से लगे पांच थानों की पुलिस एवं एसएसबी के जवानों को गस्त पर लगा दिया गया है।

Tags:    

Similar News