रुपए दो ढाई करोड़- EVM में खेला करके दिला दूंगा ज्यादा वोट- सेना का...

शिवसेना उद्धव नेता अंबादास दानवे से मुलाकात करते हुए उन्हें ईवीएम हैकिंग का दावा किया।

Update: 2024-05-08 11:00 GMT

मुंबई। इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन को हैक करते हुए ज्यादा वोट दिलाने की बात कहते हुए सेना के एक जवान ने शिवसेना उद्धव के नेता से ढाई करोड़ रुपए की डिमांड की। नेता की शिकायत पर एक्शन लेने वाली पुलिस ने ईवीएम की हैकिंग कर ज्यादा वोट दिलाने का दावा करने वाले सेवा के जवान को अरेस्ट कर लिया है।

महाराष्ट्र के संभाजी नगर के रहने वाले शिवसेना उद्धव के नेता अंबादास दानवे से सेना के एक जवान ने ईवीएम मशीन की हैकिंग के लिए संपर्क करते हुए उन्हें बताया कि वह एक चीप के माध्यम से ईवीएम मशीन को हैक कर देगा। जिससे उनके उम्मीदवार को ज्यादा वोट मिले दिखाई देंगे।

42 साल के सेना के जवान मारुति धाकने का दावा है कि इस चिप से किसी खास उम्मीदवार को अधिक वोट देने में मदद मिल सकती है। शिवसेना उद्धव के नेता की शिकायत पर सक्रिय हुई पुलिस में दबिश देते हुए ईवीएम हैकिंग का दावा करने वाले मारुति धाकने को गिरफ्तार कर लिया है।Full View

पुलिस की गिरफ्त में पहुंचे सेना के जवान ने पूछताछ किए जाने पर कहा है कि उसे ईवीएम हैकिंग के बारे में कोई जानकारी नहीं है। बल्कि वह कर्ज में बुरी तरह डूबा हुआ था और इसे चुकता करने के लिए ही उसने शिवसेना उद्धव नेता अंबादास दानवे से मुलाकात करते हुए उन्हें ईवीएम हैकिंग का दावा किया। ताकि उसकी कुछ कमाई हो सके। अंबादास दानवे महाराष्ट्र विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष हैं।

Tags:    

Similar News