दावत ए वलीमा के रसगुल्लों ने सैकड़ों भिजवा दिए अस्पताल
बताया जा रहा है कि दावत के दौरान परोसे गए रसगुल्ले को खाने से इन लोगों की हालत बिगड़ी है।
कन्नौज। धूमधाम के साथ आयोजित किए गए दावत ए वलीमा में आए मेहमानों के सामने खाने के लिए परोसे गए रसगुल्लों को खाने के बाद लोगों की तबीयत खराब होने लगी। आनन-फानन में 70 से ज्यादा लोगों को हालत बिगड़ने पर चिकित्सकों के यहां ले जाकर भर्ती कराया गया। दरअसल सदर कोतवाली क्षेत्र के मढहारपुर गांव के रहने वाले सलीम के बेटे शादाब की बारात इस्माइलपुर गांव में गई थी। बारात के वापस आने पर लड़के पक्ष की ओर से गांव में रहने वाले लोगों को अपने घर दावत ए वलीमा का न्योता देकर बुलाया गया था। बताया जा रहा है कि खाना खाने के दौरान कई लोगों की अचानक से तबीयत बिगड़ गई और अधिकांश लोगों को उल्टी और दस्त की शिकायत हो गई। लोगों की तबीयत खराब होने से चारों तरफ अफरा तफरी का माहौल बन गया। आनन-फानन में मढहारपुर गांव के रहने वाले 48 वर्षीय इरफान खान पुत्र नसरत, 7 वर्षीय नाजिया पुत्री मोहम्मद रियाजुद्दीन, 55 वर्षीय रियाजुद्दीन पुत्र मंगे, 1 वर्षीय आरजू पुत्र शान आलम, 52 वर्षीय सुल्तान पुत्र सलामुद्दीन, 5 वर्षीय असरा पुत्री इरशाद, 4 वर्षीय शिफा आदि को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
बताया जा रहा है कि दावत के दौरान परोसे गए रसगुल्ले को खाने से इन लोगों की हालत बिगड़ी है। 70 से ज्यादा लोगों को विभिन्न अस्पतालों में ले जाकर इलाज के लिये भर्ती कराने से चारों तरफ अफरातफरी का माहौल बना रहा। सीएमएस डॉ शक्ति बसु ने बताया है कि उल्टी एवं दस्त की शिकायत होने पर कुछ मरीजों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।जांच में पता चला है कि खाना खाने के बाद उनकी हालत बिगड़ी थी।