बजी टना टन घंटी-खुल गए नौवीं से बारहवीं तक के स्कूल

सरकार द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों के बाद आधी अधूरी तैयारियों के बीच नौवीं से 12वीं कक्षा तक के छात्र छात्राओं के लिए स्कूल खुल गए हैं

Update: 2021-08-02 07:38 GMT

देहरादून। सरकार द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों के बाद आधी अधूरी तैयारियों के बीच नौवीं से 12वीं कक्षा तक के छात्र छात्राओं के लिए स्कूल खुल गए हैं। सवेरे टना टन घंटी बजी और छात्र-छात्राएं शिक्षा ग्रहण करने के लिए स्कूल पहुंच गए। हालांकि थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही छात्र-छात्राओं को स्कूलों के भीतर प्रवेश दिया गया। कक्षाओं के भीतर भी सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखकर छात्र छात्राओं के बैठने की व्यवस्था की गई है।

सोमवार को उत्तराखंड के स्कूलों में सवेरे के समय आधी अधूरी तैयारियों के साथ टना टन घंटी बजी और स्कूल खुलने के साथ ही नौवीं कक्षा से लेकर बारहवीं कक्षा तक के छात्र-छात्राएं शिक्षा ग्रहण करने के लिए अपने-अपने स्कूलों में पहुंच गए। छात्र-छात्राओं की स्कूलों में प्रवेश से पहले थर्मल स्क्रीनिंग की गई इसके बाद ही उन्हें कक्षाओं में जाने दिया गया। उधर कक्षाओं के भीतर सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए छात्र छात्राओं के बैठने की व्यवस्था की गई है। स्कूल प्रबंधन की ओर से यह भी सुनिश्चित किया जा रहा है कि स्कूल पहुंचे सभी छात्र छात्राएं मास्क पहनकर ही अपनी कक्षाओं में प्रवेश करें। गौरतलब है कि पिछले दिनों राज्य में कोरोना वायरस के संक्रमण की दूसरी लहर के कारण लगाए गए लॉकडाउन की वजह से स्कूलों को बंद कर दिया गया था। सोमवार को कई महीने बाद स्कूल खुलने से छात्र छात्राओं के चेहरे पर खुशी और उत्साह दिखाई दिया। दूसरी तरफ आनन-फानन में स्कूल खोलने के सरकार की ओर से आदेश तो दे दिए गए हैं, लेकिन इन स्कूलों के सभी शिक्षकों और कर्मचारियों का अभी तक वैक्सीनेशन नहीं हुआ है। स्कूलों के पास सैनिटाइजेशन करवाने तक के लिए अलग से फंड की व्यवस्था नहीं है।

Similar News