आधा टिकट पर यात्रा करने वाले बच्चों को रेलवे ने इस सुविधा से किया वंचित

रेल यात्री वैकल्पिक बीमा योजना का लाभ सिर्फ ई टिकट बुक करने वाले यात्रियों को ही हासिल हो सकेगा।

Update: 2024-04-28 11:12 GMT

नई दिल्ली। प्लेटफॉर्म टिकट में भारी भरकम बढ़ोतरी करने के साथ ही सीनियर सिटीजन को किराए में छूट से वंचित कर चुके रेल विभाग ने अब आधा टिकट लेकर यात्रा करने वाले बच्चों को वैकल्पिक बीमा योजना के लाभ से वंचित कर दिया है।

रविवार को आईआरसीटीसी द्वारा जारी किए गए आदेशों के अंतर्गत अब रेल यात्रा के दौरान बच्चों का हाफ टिकट लेने पर संबंधित बच्चों को वैकल्पिक बीमा योजना का लाभ नहीं मिल सकेगा। आईआरसीटीसी के मुताबिक पूरा किराया देकर सीट बुक करने पर ही संबंधित बच्चों को वैकल्पिक बीमा योजना का लाभ मिल सकेगा।

आईआरसीटीसी ने 1 अप्रैल से रेल यात्री वैकल्पिक बीमा की प्रति यात्री प्रीमियम बढ़ाकर 45 पैसे कर दिया है। रेल यात्री वैकल्पिक बीमा योजना का लाभ सिर्फ ई टिकट बुक करने वाले यात्रियों को ही हासिल हो सकेगा।

Tags:    

Similar News