छोड़ो पढ़ाई और करो शादी- भाई ने बेल्ट से पीटा- फुर्र हुई छात्रा

उसका आरोप है कि भाई उसकी पिटाई करता है और बिना उसकी मर्जी के शादी करने के लिये दबाव बना रहा है।

Update: 2023-03-02 10:26 GMT

लखनऊ। युवती को पढ़ाई छोड़ने के लिये बोल रहे भाई के विरूद्ध थाने पर पहुंचकर युवती ने मामला दर्ज करा दिया है। उसका आरोप है कि भाई उसकी पिटाई करता है और बिना उसकी मर्जी के शादी करने के लिये दबाव बना रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार हरियाणा के महेन्द्रगढ़ की हरने वाली 22 वर्षीय युवती स्नातक की शिक्षा ग्रहण कर रही है। छात्रा ने लखनऊ के महानगर कोतवाली में पर पहुंचकर अपनी भाई के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कराया है। छात्रा का भाइ सीआरपीएफ दिल्ली में कार्यरत है। युवती के अनुसार उसका भाई, उसकी पिटाई करता है। वह अपनी बहन को पढ़ाई छोड़ने के लिये बोल रहे हैं और युवती नहीं मानती है तो उसकी पिटाई कर देते हैं। युवती ने कहा कि उसके माता-पिता भी उसके भाई का ही साथ देते हैं। कई बार वह धमकी भी दे चुका है कि अगर तुम मर भी जाओगी तो उसे कुछ फर्क नहीं पडेगा। इसलिये पढ़ाई छोड़कर शादी कर लो।

युवती ने तंग आकर यूपी की राजधानी लखनऊ में पहुंचकर एक हमसफर एनजीओ से सम्पर्क किया, जहां से कानूनी कार्रवाई करने की सलाह दी गई। पुलिस ने युवती के प्रार्थना पत्र के आधार पर उसके भाई के खिलाफ अभियोग दर्ज कर लिया है।

Tags:    

Similar News