स्कूल के दफ्तर में प्रिंसिपल का रसोई माता से टकाटक- अब वीडियो वायरल

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे प्रिसीपल और रसोई माता के टकाटक के इस वीडियों को देखकर अब यूजर तरह तरह के कमेंट कर रहे है।;

Update: 2022-10-27 07:55 GMT

प्रयागराज। स्कूल के दफ्तर में बुलावे पर पांव दबाकर पहुंची रसोई माता के साथ प्रिंसिपल रोमांस करने में मशगूल हो गए। इस दौरान किसी व्यक्ति ने चोरी-छिपे रसोई माता एवं प्रिंसिपल के इस टकाटक का वीडियो बना लिया और उसे वायरल कर दिया।

दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है, जिसे प्रयागराज मुख्यालय से तकरीबन 60 किलोमीटर दूर प्रतापपुर के एक प्राइमरी स्कूल का होना बताया जा रहा है। वायरल हो रहा वीडियो सर्द मौसम का प्रतीत हो रहा है, जिसे बनाने वाले ने अब वायरल किया है।

वायरल हो रहे वीडियो में स्कूल की किचन में रसोई माता विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं के लिए मिड डे मील तैयार कर रही है। इसी दौरान प्रिंसिपल अपने कक्ष के भीतर रसोई माता को बुलाते हैं। जैसे ही दबे पांव रसोई माता प्रिंसिपल के दफ्तर में पहुंचती है, वैसे ही प्रधानाचार्य अपना चश्मा उतारकर रसोई माता को पहना देते हैं और उसके साथ गले लगकर इत्मीनान के साथ सेल्फी लेते हैं। लेकिन रोमांस में मशगूल प्रिंसिपल और रसोई माता को इस बात का पता नहीं चलता है कि कोई इनकी हरकतों को अपने मोबाइल कमरे में कैद कर रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे प्रिसीपल और रसोई माता के टकाटक के इस वीडियों को देखकर अब यूजर तरह तरह के कमेंट कर रहे है।

Tags:    

Similar News