हत्या के मामले में कवाल कांड में मरे सचिन की बहन को पुलिस ने उठाया!
वर्ष 2013 में कवाल में हुई घटना में मारे गए सचिन की बहन को उठाकर ले जाने के आरोप पुलिस के ऊपर लगे हैं।
मुजफ्फरनगर। जानसठ कोतवाली क्षेत्र के गांव राजपुर में हुई संजू बाल्मीकि की हत्या के मामले में वर्ष 2013 में कवाल में हुई घटना में मारे गए सचिन की बहन को उठाकर ले जाने के आरोप पुलिस के ऊपर लगे हैं। परिजनों की ओर से महिला आयोग को शिकायत कर इस बात की जानकारी दी गई है। दरअसल जानसठ कोतवाली क्षेत्र के राजपुर गांव में मंगलवार की देर रात 200 रुपए के लेनदेन को लेकर हुए विवाद में संजू वाल्मीकि की हत्या कर दी गई थी।
हत्या की इस वारदात के मामले में पीड़ित परिजनों की ओर से दर्ज कराते गए मामले में मोहित चौधरी की पुलिस को तलाश है। मोहित चौधरी से कवाल कांड में मारे गए सचिन की बहन रितु की शादी हुई है। बुधवार को महिला आयोग को भेजी गई शिकायत में रितु के परिजनों की ओर से कहा गया है कि पुलिस मोहित की पत्नी रितु को जबरदस्ती उठाकर अपने साथ ले गई है। जिस समय रितु को उठाकर ले जाने की घटना हुई उस समय कोई महिला पुलिसकर्मी साथ नहीं थी। पुलिस ने रितु को अपने 9 महीने के बच्चे को भी साथ ले जाने का समय नहीं दिया।
उल्लेखनीय है कि गांव राजपुर में हुई संजू बाल्मीकि की हत्या के मामले में राजेंद्र एवं वीरेंद्र पुत्रगण अजीत तथा मोहित पुत्र राजेंद्र के विरुद्ध कोतवाली में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया गया है। नामजद आरोपी अभी तक पुलिस के हाथ नहीं लग पाए हैं। पुलिस आरोपियों की तलाश में ताबड़तोड़ दबिश दे रही है। इसके बावजूद आरोपी अभी पुलिस के हाथ नहीं लग सके हैं।