आसमान से गिरे खजूर में अटके- हाईटेंशन लाइन में उलझा पैराशूट और कमांडो

कश्मीर के रहने वाले नेवी कमांडो अंकुर शर्मा पैराशूट की जंप ट्रेनिंग के लिए आगरा स्थित एयर फोर्स स्टेशन में आए हुए थे।

Update: 2023-05-12 09:37 GMT

आगरा। आपातकालीन स्थिति में जान बचाने के लिए पैराशूट को साथ लेकर तकरीबन 8,000 मीटर की ऊंचाई से नीचे कूदे नेवी कमांडो का पैराशूट हाईटेंशन लाइन में फंस गया, जिससे कमांडो बुरी तरह से घायल हो गया। आनन-फानन में मौके पर पहुंचे सेना के जवानों ने घायल हुए कमांडो को मिलिट्री हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

दरअसल जम्मू-कश्मीर के रहने वाले नेवी कमांडो अंकुर शर्मा पैराशूट की जंप ट्रेनिंग के लिए आगरा स्थित एयर फोर्स स्टेशन में आए हुए थे। बृहस्पतिवार की देर रात तकरीबन 11.30 बजे नेवी कमांडो अंकुर शर्मा अंधेरे में जंप की ट्रेनिंग करने के लिए शामिल हुए थे। एयर फोर्स स्टेशन से उन्हें लेकर रवाना हुआ हवाई जहाज जब आसमान में तकरीबन 8000 मीटर की ऊंचाई पर पहुंचा तो अंकुर शर्मा ने मलपुरा ड्रोपिंग जोन के ऊपर पैराशूट के माध्यम से छलांग लगा दी। जिस समय पैराशूट के साथ अंकुर शर्मा नीचे उतर रहे थे, उसी समय आया हवा का तेज झोंका उनके पैराशूट को ड्रोपिंग जोन से भटका गया।


घुप्प अंधेरा होने की वजह से जब तक अंकुर शर्मा कुछ समझ पाते उससे पहले ही उनका पैराशूट ड्रोपिंग जोन से तकरीबन 2 किलोमीटर दूर से होकर गुजर रही हाई टेंशन लाइन में फंस गया। हाई टेंशन लाइन में उलझते ही अंकुर शर्मा के पैराशूट में आग लग गई जिसकी चपेट में आकर नेवी कमांडो भी बुरी तरह से झुलस गए। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची मलपुरा पुलिस ने उन्हें सेना के हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद अंकुर शर्मा के घर के लिए रवाना कर दिया है।

Tags:    

Similar News