राहुल को दिया वोट जाएगा पाकिस्तान- नवनीत राणा पर FIR

एफएसटी कृष्ण मोहन की ओर से भाजपा नेता नवनीत राणा के खिलाफ यह शिकायत दर्ज कराई गई है।

Update: 2024-05-10 09:08 GMT

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष रहे राहुल गांधी को वोट दिए जाने पर उस वोट के पाकिस्तान जाने की बात कहने वाली भाजपा सांसद नवनीत राणा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस का कहना है कि मुकदमे में नामजद की गई भाजपा नेता नवनीत राणा के खिलाफ चुनाव आयोग से नियमों के उल्लंघन की शिकायत मिली थी।

शुक्रवार को तेलंगाना पुलिस की ओर से राज्य के शालनगर थाने में भारतीय जनता पार्टी की सांसद नवनीत राणा के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन का मुकदमा दर्ज किया गया है।

तेलंगाना पुलिस का कहना है कि हमें बीजेपी नेता नवनीत राणा के खिलाफ चुनाव आयोग से आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत मिली है। चुनाव ड्यूटी पर तैनात चुनाव आयोग के एफएसटी कृष्ण मोहन की ओर से भाजपा नेता नवनीत राणा के खिलाफ यह शिकायत दर्ज कराई गई है।

भाजपा नेता के खिलाफ जिस मामले को लेकर यह मुकदमा दर्ज किया था उसमें नवनीत राणा ने कहा था कि अगर राहुल गांधी को वोट दिया तो वह पाकिस्तान को जाएगा। उल्लेखनीय है की एआईएमआईएम के नेता असदुद्दीन ओवैसी तथा उसके छोटे भाई अकबरुद्दीन ओवैसी को लेकर दिए गए बयान के बाद भारतीय जनता पार्टी की सांसद नवनीत राणा को लेकर आज फिर से अपना बयान दिया है।

Tags:    

Similar News