पाक क्रिकेटर शोएब मलिक ने रचाई दूसरी शादी- इस एक्ट्रेस से किया निकाह

स्टार क्रिकेटर शोएब मलिक ने सोशल मीडिया पर अपने दूसरे निकाह की तस्वीरें साझा करते हुए हलचल पैदा कर दी है।

Update: 2024-01-20 06:59 GMT

नई दिल्ली। पाकिस्तान के चर्चित क्रिकेटर शोएब मलिक ने भारत की पूर्व टेनिस स्टार सानिया मिर्जा को तलाक दिए बगैर दूसरी शादी रचा ली है। शोएब मलिक ने पाकिस्तानी एक्ट्रेस सना जावेद के साथ किए निकाह समारोह की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की है।

शनिवार को पाकिस्तान के स्टार क्रिकेटर शोएब मलिक ने सोशल मीडिया पर अपने दूसरे निकाह की तस्वीरें साझा करते हुए हलचल पैदा कर दी है भारत की पूर्व टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा से अलग होने की अफवाहों के बीच पाकिस्तान के चर्चित क्रिकेटर शोएब मलिक ने पाकिस्तानी अभिनेत्री सना जावेद से शादी कर ली है।

उल्लेखनीय है कि भारत की पूर्व टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा एवं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक के बीच तलाक होने की अफवाहों का बाजार गर्म चल रहा है, वैसे भी दोनों पिछले कुछ समय से अलग रह रहे हैं।


सानिया मिर्जा ने एक रहस्यमई पोस्ट बुधवार को शेयर की थी जिससे सानिया मिर्जा और शोएब मलिक के बीच तलाक होने की अफवाह जोर पकड़ गई थी। हालांकि अभी तक यह पूरी तरह से साफ नहीं हो सका है कि शोएब मलिक एवं सानिया मिर्जा के बीच तलाक हुआ है या नहीं।

Tags:    

Similar News