मदर्स डे पर नन्हे मुन्नों ने किया माताओं का अभिनंदन
शारदेन स्कूल के चिल्ड्रन वर्ल्ड में मातृ दिवस उल्लास पूर्वक मनाया गया।
मुज़फ्फरनगर। शारदेन स्कूल के चिल्ड्रन वर्ल्ड में मातृ दिवस उल्लास पूर्वक मनाया गया।
आज दिनांक 12 मई 2023 को शारदेन स्कूल के चिल्ड्रन वर्ल्ड की ओर से मातृ दिवस उल्लास पूर्ण ढंग से मनाया गया। मातृ दिवस मातृत्व के लिए खास तौर से सम्मान देने के लिए आरंभ किया गया था। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्रीमती एडीएम मोनिका सिंह, श्रीमती सुरभि, श्रीमती रीता, डॉक्टर अमन गुप्ता और डॉ रीना जैन, डॉ विभोर जैन ने दीप प्रज्वलन किया। अतिथियों का स्वागत तिलक तथा पुष्पगुच्छ भेंट करके किया गया। बच्चों ने मन को प्रभावित करने वाले अनेक कार्यक्रम किए। शारदेन विद्यालय में मदर्स डे के अवसर पर सभी माताओं का अभिनंदन गुलाब पुष्प भेंट कर किया गया।
मनोहारी हिंदी कविता कक्षा 3 के छात्र पारस द्वारा मन को मोहने वाली सुंदर कविता प्रस्तुत की गई। कक्षा यूकेजी के छात्रों ने नृत्य करके सब को अपनी और आकर्षित किया और कक्षा 1 के छात्रों ने आई लव यू मम्मी गीत पर नृत्य करके सभी माताओं को भावविभोर कर दिया। कक्षा 8 व 9 की छात्राओं के द्वारा भी नृत्य प्रस्तुत कर सभी अभिभावकों को अपनी और आकर्षित किया गया। टॉफी विद मॉम कार्यक्रम में नन्हे-मुन्ने बच्चों ने अपनी मां को टोपी भेंट कर मदर्स डे की शुभकामनाएं दी तथा मां और बच्चे ने आपस में प्रश्नोत्तर की झड़ी लगाकर तथा एक दूसरे के लिए गीत गाकर सब की खुशियों की कामना की।
यह कार्यक्रम देखकर सभी मां की आंखें वात्सल्य से अश्रुपूरित हो गई। बच्चों ने अपनी दादी मां और माताओं के साथ रैंप वॉक किया। जिसमें श्रीमती प्रियंका, सुरभि अग्रवाल, खुशबू, किरण चौधरी, अर्चना, रफिया, रितिका जैन, शालिनी अग्रवाल, सीमा जैन, राशि, अंजू, अनू गोयल, सुमेधा, आंचल, सोनल, ईशा, नेहा, प्रीति बंसल, आशा सैनी, स्वाति गोयल, लवीना, शिवानी शर्मा, श्रीमती रमा, किरण सिंघल और शाजिया ने रैंप वॉक में बच्चों के साथ अपनी भागीदारी निभाई। बच्चे अपनी माताओं के साथ काफी उत्साहित दिखाई दिए। प्रधानाचार्य धारा रतन ने अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए, मां को बच्चे का प्रथम गुरु बताया, मां एक छोटा सा शब्द जो अपने भीतर पूरी दुनिया की ममता, शिक्षा, प्रेरणा, त्याग आदि को समेटे होता है। मुख्य अतिथि ने भी मात्र दिवस पर माताओं के जज्बे को सलाम किया और उनकी प्रशंसा की। विद्यालय प्रबंधक डायरेक्टर विश्व रतन ने मां को मातृत्व की गरिमा से मंडित गृह की व्यवस्थापिका आदि गुणों से गौरवान्वित किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में संध्या, सुमन, कनिका गंभीर, दिव्य, साक्षी, शिल्पी, हरजीत कौर, राखी डबराल, मनोज शील अल्पना सेठ रितु देशवाल आदि ने सहयोग दिया। मंच संचालन कक्षा 11 के छात्रों द्वारा किया गया।