OBC वर्ग-NEET में केंद्रीय कोटा की मांग-मंत्रियों ने PM को दिया ज्ञापन

ओबीसी वर्ग के केन्द्रीय मंत्रियों एवं सांसदों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी काे एक ज्ञापन सौंपा।

Update: 2021-07-28 16:43 GMT

नई दिल्ली । राष्ट्रीय पात्रता एवं प्रवेश परीक्षा (नीट) के तहत मेडिकल कालेजों में प्रवेश में अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के लिए केन्द्रीय कोटा लागू करने की मांग को लेकर केन्द्रीय श्रम मंत्री भूपेन्द्र यादव के नेतृत्व में ओबीसी वर्ग के केन्द्रीय मंत्रियों एवं सांसदों ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी काे एक ज्ञापन सौंपा।

मोदी को ज्ञापन सौंपने वालों में यादव के अलावा केन्द्रीय इस्पात मंत्री आरसीपी सिंह, केन्द्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल, सांसद रामनाथ ठाकुर, गणेश सिंह, सकलदीप राजभर, जयप्रकाश निषाद और सुरेन्द्र नागर शामिल थे। ज्ञापन में नीट परीक्षा में ओबीसी वर्ग के लिए केन्द्रीय कोटा लागू करने की मांग की गयी है।

पटेल ने बताया कि मोदी ने ओबीसी वर्ग के होनहार युवाओं के साथ पूरी तरह न्याय करने का आश्वासन दिया है।

वार्ता

Tags:    

Similar News