अब RSS नेता के बयान से उत्पन्न हुआ विवाद- सड़क पर उतरे ईसाई

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूर्व राज्य यूनिट प्रमुख की ओर से दिए गए बयान को लेकर हंगामा खड़ा हो गया है।

Update: 2024-10-07 05:40 GMT

पणजी। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूर्व राज्य यूनिट प्रमुख की ओर से दिए गए बयान को लेकर हंगामा खड़ा हो गया है। ईसाई समुदाय के लोगों ने सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करते हुए आरएसएस नेता की गिरफ्तारी की डिमांड उठाई है।

गोवा में ईसाई समुदाय के लोगों ने देर रात सड़क पर उतरते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के राज्य यूनिट प्रमुख रहे सुभाष वेलिंगकर की ओर से दिए गए बयान पर गहरी नाराजगी जताते हुए उनकी अरेस्टिंग के लिए जोरदार प्रदर्शन किया। ईसाई समुदाय के लोगों के निशाने पर आए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूर्व राज्य यूनिट प्रमुख सुभाष वेलिंगकर ने तीन दिन पहले दिए अपने बयान में कहा था कि कैथोलिक मिशनरी संत फ्रांसीसी जेवियर के अवशेषों का डीएनए टेस्ट कराया जाना चाहिए।

Full View

उन्होंने कहा कि इस संत को गोयंचो सायब यानी गोवा का संरक्षक किसी भी दशा नहीं कहा जा सकता है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूर्व राज्य प्रमुख की ओर से दिए गए बयान को लेकर स्थानीय लोगों एवं कई पार्टियों के नेताओं ने पुराने गोवा में सड़क पर उतरकर जोरदार प्रदर्शन किया और नेशनल हाईवे को बाधित कर दिया। इस दौरान प्रदर्शन कर रहे लोगों की पुलिस के साथ झड़प भी हुई, जिसके चलते पुलिस में पांच लोगों को हिरासत में ले लिया है।

Tags:    

Similar News